Uttarakhand Liquor wine diwali : दिवाली सीजन मे प्रदेश वासियों ने गटकी करोडो रूपये की शराब, खूब छलके जाम, शराब बिक्री के टूटे पुराने रिकॉर्ड..
Uttarakhand Liquor worth more then Rs 367 crore sold during Diwali festival people drinking a lot wine govt became rich latest news today :उत्तराखंड मे हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने दिवाली के पर्व पर खूब सारे पटाखे जलाते हुए दिवाली का जश्न मनाया। इतना ही नहीं बल्कि दिवाली पर लोगों ने जश्न मनाते हुए शराब के खूब जाम भी छलकाए। दिवाली पर्व की रौनक के बीच शराब बिक्री ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिससे शराब व्यापारियों व आबकारी विभाग दोनो को बहुत मुनाफा हुआ है। पिछले वर्षों की तुलना अगर करें तो शराब की बिक्री में इस बार लगभग 20 से 25% तक का इजाफा हुआ है जो पिछले सालों की तुलना में काफी अधिक है।
यह भी पढ़े :हरिद्वार की सड़कों पर बीयर बांटना यूट्यूबर को पड़ा भारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के त्योहार पर प्रदेश भर में पिछले महज 15 दिनों के भीतर 6.67 लाख शराब की पेटी की बिक्री हुई है। वही 367 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब दीपावली सीजन में बिकी है। यानी हर दिन करोड़ों रुपये शराब के जाम उत्तराखंड में छलके हैं जिससे सरकार के खजाने में मुनाफा हुआ है। बताते चले यह आंकड़ा पिछले वर्षों के मुताबिक काफी अधिक है, जहां बीते साल दिवाली के दौरान 280 से 300 करोड रुपए की शराब बिकी थी। वही इस बार 25 से 30% की बढ़ोतरी शराब बिक्री में देखने को मिली है।
दिवाली पर खूब पी लोगो ने शराब
जिससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि इस बार लोगों ने दिवाली की खुशियों के साथ नशा भी खूब परोसा है। आपको जानकारी देते चले राजधानी देहरादून, हरिद्वार औद्योगिक शहर काशीपुर और व्यस्त बाजारों वाला हल्द्वानी इस बार जाम उत्सव के केंद्र रहे। इन शहरों की शराब की दुकानों पर दिवाली से पहले ही लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। इतना ही नहीं बल्कि कई जगह पर दुकानों पर स्टॉक समय से पहले ही खत्म हो गया था। अधिक शराब बिक्री से व्यापारियों की जेबे खचाखच भर गई है वहीं सरकार के राजस्व खाते में भी मोटी रकम आई है।