Uttarakhand News live Today: काम में लापरवाह कर्मचारियों को सरकार करेगी रिटायर, सीएम धामी ने दिए अहम निर्देश… Uttarakhand News live Today: उत्तराखंड सरकार ने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर कोई कर्मचारी अपने काम को लेकर लापरवाही बरतता है तो उसे तत्काल नौकरी से रिटायर किया जाए। दरअसल यह फैसला सरकार की कार्य कुशलता को बढ़ाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लिया गया है। धामी सरकार का मानना है कि कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से करना चाहिए जिसको ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस बारे में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी कर्मचारी के द्वारा काम में कोताही बरतने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
यह भी पढ़े: Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी का मंत्रियों के लिए फरमान गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं…बता दें बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जो अपने दायित्वों का भली निर्वहन नहीं करते हैं व अपने काम के प्रति सचेत नहीं है । इतना ही नहीं बल्कि जो भी कर्मचारी सरकारी काम में अपनी लापरवाही बरतता है उसे धामी सरकार जबरन रिटायर करने की तैयारी में है। दरअसल मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी दायित्व का कायदे से पालन न करने वाले कर्मचारियों की अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए नियम अनुसार कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में सरकारी भूमि और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालो पर भी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि ऐसे अपराधियों के प्रति कानूनी कार्रवाई हो सके जिससे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
स्वरोजगार की दिशा में कार्य किया जाए…
वही धामी सरकार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जाएं। वहीं इलेक्ट्रीशियन कारपेंटर बारबर, प्लंबर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण तथा कौशल विकास की दिशा में अग्रसर किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी और बिजली चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाए तथा उनके प्रति सख्त रवैया अपनाया जाए। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए सभी संबंधित विभागों को अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है। इतना ही नहीं बल्कि एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।