Connect with us
love jihad in kichha udham Singh Nagar Muslim youth used a fake ID to trap a Hindu girl uttarakhand latest news live today
Image : सांकेतिक फोटो ( Kichha love jihad news)

UTTARAKHAND NEWS

Kichha love Jihad: किच्छा फर्जी ID से मुस्लिम युवक ने जीता हिंदू युवती का दिल ले गया होटल में

Kichha love jihad news  : फर्जी पहचान पत्र बनाकर मुस्लिम समुदाय के युवक ने कर दिया कांड, युवती को ले गया होटल, मच गया भारी बवाल… 

love jihad in kichha udham Singh Nagar Muslim youth used a fake ID to trap a Hindu girl uttarakhand latest news live today  : उत्तराखंड मे कुछ विशेष समुदाय के युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, जो प्रदेश में लगातार अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा है ,जहाँ पर मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने हिंदू बनकर युवती को अपने प्रेम जाल मे फंसाया तथा उसे होटल ले गया। हालांकि जैसे ही इस घटना की खबर होटल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने तुरंत सामाजिक संगठनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद होटल में भारी बवाल देखने को मिला।

यह भी पढ़े :Uttarakhand love jihad: मोनिश बना मनीष shadi.com के जरिए की शादी अब धर्मान्तरण का दबाव

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के निवासी मुस्लिम समुदाय के एक युवक की पहचान करीब डेढ़ साल पहले ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौरान एक युवती से हुई थी। इस दौरान युवक ने खुद का नाम ना बताते हुए किसी दूसरे के नाम से खुद का परिचय करवाया। इतना ही नहीं बल्कि युवती को झूठे प्रेम जाल मे फंसाने के लिए युवक ने झूठी पहचान पर एक फर्जी पहचान पत्र भी बनाया। इसके बाद युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, वहीं बीते बुधवार को मुस्लिम समुदाय का युवक हिंदू बनकर युवती को रुद्रपुर शहर के एक होटल में देर रात को लेकर पहुँचा। तभी होटल प्रबंधन को जब युवक पर शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की जानकारी तुरंत सामाजिक संगठनों को दी।

आरोपी से पूछताछ जारी , आखिर क्यो बनाया फर्जी पहचान पत्र,कहां-कहां किया गया फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल

इसके बाद मौके पर पहुंचे विभिन्न कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन की टीम होटल पहुंची जहाँ पर भारी बवाल देखने को मिला। हंगामा के बीच युवक युवती दोनों को कोतवाली ले जाया गया। जहां पर पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया की उसने फर्जी पहचान पत्र बनाकर युवती से दोस्ती की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के पास सौंपा ,जबकि आरोपी युवक से पूछताछ जारी है कि आखिर उसने झूठी पहचान क्यों बनाई और इस पहचान पत्र का उसने अब तक किन-किन जगहों पर उपयोग किया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजे गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है की जांच पूरी होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!