Dineshpur marriage love jihad: धर्म छिपाकर शादीशुदा मोनिस बना मनीष, हिंदू युवती से की शादी, फिर बनाया धर्मांतरण का दबाव, वैवाहिक वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात..
love jihad Monish became manish marriage hindu girl religious conversion dineshpur udham Singh Nagar: उत्तराखंड में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं जहां पर धर्म छुपा कर प्रदेश की युवतियों को जालसाज लोग अपने जाल मे फ़ंसा रहे है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर न सिर्फ हिंदू युवती से विवाह किया बल्कि उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया। वहीं दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े :Dehradun fake wedding trend: देहरादून नकली शादी ट्रेंड दुल्हा-दुल्हन बिना निकलेगी बरात?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला मोनिस अहमद पुत्र इरशाद अहमद वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में रह रहा था। दरअसल मोनिस पहले से शादीशुदा है जो एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है। नानकमत्ता की निवासी पीड़िता युवती की पहचान मोनिस से एक वैवाहिक वेबसाइट shadi. Com के जरिए हुई थी। जहां पर आरोपी ने खुद का नाम मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी बताते हुए फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में उसने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार युवती से शादी की। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही पीड़िता को मनीष ( मोनिस) के बारे में सब कुछ पता चल गया था। हिंदू युवती यानी पीड़िता ने बताया कि आरोपी और उसका परिवार न केवल दहेज के रूप में उसके परिवार वालों से सिर्फ ₹2 लाख मांग करने लगा बल्कि कार और सोने के गहने भी मांगने लगा।
पीड़िता पर जबरन धर्म परिवर्तन और मांस खिलाने का बनाया गया दबाव
इसके अलावा आरोपी युवक ने पीड़िता पर धर्मांतरण का दबाव भी डाला। जिसकी पूरी जानकारी पीड़िता ने पुलिस प्रशासन में दर्ज करवाते हुए बताया कि मोनिस और उसका परिवार जबरदस्ती उसे मांसाहारी भोजन खिलाने की कोशिश कर रहा है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और गाली गलौच की गई।
आरोपी मोनिस पुलिस की गिरफ्त मे
पुलिस प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। वहीं भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 धोखेबाजी कर यौन संबंध बनाना 115 (2) स्वेच्छा से चोट पहुंचाना 351 (2) आपराधिक धमकी और 352 शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताते चले इसी साल 21 फरवरी को मोनिस और उसके परिवार के सदस्यों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाला और पुलिस में शिकायत करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।