Rudraprayag guldar attack today: गुलदार ने 54 वर्षीय व्यक्ति को बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में फैली दहशत..
manbar Bisht died in leopard guldar attack chopra Rudraprayag uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार के हमले लगातार हावी होते जा रहे हैं, जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग गुलदार के हमलों का शिकार बन चुके हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है ,जहां पर आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र दहशत मे आ चुका है।
यह भी पढ़े :Haldwani Leopard Attack Today: हल्द्वानी आदमखोर तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के चोपड़ा क्षेत्र जोंदला के पाली मल्ली गांव के निवासी 54 वर्षीय मनबर सिंह बिष्ट आज बुधवार की सुबह करीब 5 बजे अपने घर से छानी (गौशाला) की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते मे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक से हमला कर दिया और मनबर को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। इस घटना की जानकारी लोगो को काफी देर बाद पता लगी जिसके बाद अन्य लोगों द्वारा इसकी जानकारी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे मे लिया गया।
क्षतविक्षत अवस्था मे शव बरामद (Body recovered in a decomposed state)
बताया जा रहा है कि मृतक का शव जंगल के भीतर से बरामद किया गया जो सड़क मार्ग से काफी दूर स्थित है। शव को सड़क मार्ग तक लाने के लिए डीडीआरएफ की टीम की सहायता ली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन चुका है ,वही वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है ताकि गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। बताते चले गुलदार ने मनबर सिंह को कुछ इस कदर निवाला बनाया था की उनके खून के छीन्टे रास्ते तक पड़े हुए थे ,वहीं शव क्षतविक्षत अवस्था मे पड़ा हुआ था जिसे देखकर ग्रामीणों समेत अधिकारियों की रूह तक काँप गई। गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है।
आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव रखकर सड़क पर लगाया जाम (Angry people blocked the road by placing the body of the deceased.)
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया है। उनका कहना है कि जब तक विभाग द्वारा गुलदार को मारने की अनुमति नहीं दी जाती है तब तक वह शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे।