Uttarakhand ration card KYC: आगामी 30 नवंबर तक करा लें केवाईसी, अन्यथा निरस्त हो जाएंगे राशन कार्ड..
KYC is mandatory till November 30 otherwise ration card cancel dehradun DM savin bansal stop officer salaries due to slow progress of this work: उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए राज्य सरकार की ओर से ई- केवाईसी को अनिवार्य रखा गया है ,ताकि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जा सके। इतना ही नहीं बल्कि केवाईसी के जरिए जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंच सकेगा जबकि फर्जी तरीके से राशन लेने वाले लोगों पर लगाम लग सकेगी। बताते चले कार्ड से नियमित राशन पाने के लिए उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से केवाईसी बायोमेट्रिक करवानी होगी अन्यथा राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े :Rudraprayag ration card news: रूद्रप्रयाग में 1840 राशन कार्ड निरस्त होगी वसूली
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न जिलो मे राशन कार्ड धारकों कि ई- केवाईसी अनिवार्य रखी गई है, जिसके तहत बागेश्वर जिले में कार्ड सत्यापन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी बीसी पांडेय ने बताया कि जिले में 62,000 राशन कार्ड है। इन दिनों उनके सत्यापन का काम चल रहा है जिसके लिए सभी कार्ड धारकों से अपने निकटतम सरकारी सस्ते गल्ला विक्रेता की दुकान पर उपस्थित होकर अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई केवाईसी बायोमेट्रिक फिंगर लगाकर सत्यापन करवाने की अपील की गई है। निर्धारित समय सीमा तक यदि ई केवाईसी पूर्ण नहीं की जाती है तो संबंधित राशन कार्ड यूनिट अस्थाई रूप से निष्क्रिय कर दी जाएगी। इसलिए समय सीमा पूरी होने से पहले ई केवाईसी अवश्य करवा लें।
राशन कार्ड सत्यापन मे बरती लापरवाही, तो देहरादून के डीएम सविन बंसल ने रोका अधिकारियों का वेतन
आपको जानकारी देते चले राजधानी देहरादून में बीते गुरुवार को राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड सत्यापन कार्यों को लेकर जिला अधिकारी सविन बंसल ने समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी एवं सीएमओ को राशन एवं आयुष्मान कार्डों का शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सत्यापन कार्यों में ढिलाई बरतने पर पूर्ति निरीक्षक, एआरओ और एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने 30 अक्टूबर तक 60% सत्यापन पूर्ण न होने पर संबंधित कार्मिकों का वेतन रोकने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने की बात कही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपात्र लाभार्थियों को हटाते हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द राशन एवं आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएं। बताते चले सत्यापन में अब तक 3600 राशन व 10,000 आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।
इन इलाकों में सत्यापन में देरी
क्लेमनटाउन, सहसपुर, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, त्यूणी और कालसी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड सत्यापन की धीमी प्रक्रिया पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 3,83,352 राशन कार्डधारक हैं। इनमें से 1,56,815 राशन कार्ड का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है। अब तक 40.91 प्रतिशत राशन कार्डों का सत्यापन किया जा चुका है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।