Didihat landslide news today : डीडीहाट में दर्दनाक हादसा, मलबे की चपेट में आने से मकान क्षतिग्रस्त, महिला की गई जिंदगी..
manju gaira died in landslide didihat bhanra motar road near polytechnic College Pithoragarh Uttarakhand news today : उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है वहीं दूसरी ओर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने का खतरा लोगो पर मंडरा रहा है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहाँ पर मलबे की चपेट मे आने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है,जबकि एक महिला की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के झुलाघाट में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र के भनाड लोहार गांव की निवासी मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश गेडा के मकान के ऊपर आज मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे भर भराकर मलबा गिर गया। जिसके कारण मलबे की चपेट में आने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के भीतर मौजूद मंजू देवी मलबे की चपेट में आकर दब गई जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। दरअसल इस मकान मे मंजू और उनकी सास रह रही थी हालांकि हादसे के दौरान मंजू की सास घर से बाहर थी जिसके कारण उनकी जिंदगी बच गई। जबकि मंजू व उनके कुछ मवेशी मलबे मे ही दब गए।
मंजू का शव मलबे से बरामद
बताते चले यह हादसा डीडीहाट भानड़ा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तहसील प्रशासन समेत SSB 11 वीं वाहिनी की टीमें तत्काल मौके पर पहुँची जिन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर महिला का शव बरामद किया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।