Muwani jeep accident Pithoragarh : गम में तब्दील हुई त्यौहार की खुशियां, 8 साल की मासूम बच्ची की गई जिंदगी, माँ गंभीर रूप से घायल..
Pithoragarh max jeep accident thal muwani manola family : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी मे हुए दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को हमेशा के लिए गहरे जख्म दे दिए हैं जिससे उभर पाना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है । इस हादसे मे कई लोग ऐसे शामिल थे जो हरेला पर्व की छुट्टी में अपने गांव जा रहे थे लेकिन हादसे के कारण बीच रास्ते में ही उनकी जिंदगी चली गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है । हरेला पर्व को लेकर जहां प्रदेश के कई लोगों में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है वही पिथौरागढ़ जिले के मुवानी इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े :पिथौरागढ़: थल मुवानी में खाई में गिरी मैक्स रेस्क्यू जारी Pithoragarh thal muwani accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुवानी कस्बे की निवासी 29 वर्षीय पूजा मनौला अपनी 8 वर्षीय बेटी सिमरन के साथ बीते मंगलवार को बोकटा मे 16 जुलाई की छुट्टी होने के कारण हरेला का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव जा रही थी जिसके चलते दोनो माँ बेटी मैक्स वाहन मे सवार होकर जैसे ही गांव के लिए निकली तभी मैक्स वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सिमरन की जिंदगी चली गई जबकि उसकी मां पूजा गंभीर रूप से घायल हुई है।
सिमरन की मौत के बाद से सदमे मे परिजन
बताते चले सिमरन मुवानी के एक निजी स्कूल में कक्षा 1 की छात्रा थी जिसके पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे हैं जिसके तहत उन्होंने गांव में पूरे परिवार के साथ हरेला पर्व मनाने की सोची थी लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि यह उनकी बेटी की अंतिम यात्रा होने वाली है। मंगलवार को पूजा और सिमरन दोनों मां बेटे खुशी-खुशी अपने गांव के लिए रवाना हुई थी लेकिन कुछ दूरी पर चलते ही ये खुशी मातम में बदल गई हादसे मे पूजा के आगे उनकी बेटी सिमरन ने दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।