Connect with us
marriage scorpio accident fell into ditch 3 youth died on the spot tehri garhwal uttarakhand latest news today
Image : social media ( Tehri Garhwal marriage accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Tehri marriage accident: टिहरी गढ़वाल गहरी खाई में गिरी बरात की स्कार्पियो 3 बरातियों की गई जिंदगी

Tehri Garhwal marriage accident  : बारातियों की स्कॉर्पियो कार गहरी खाई में गिरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवकों ने तोड़ा दम, मातम मे बदली शादी की तमाम खुशियां.. 

marriage scorpio accident fell into ditch 3 youth died on the spot tehri garhwal uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर बारातियों की स्कॉर्पियो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से शादी की तमाम खुशियां मातम मे तब्दील हो गई वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़े :Khatima scooty accident: नानकमत्ता मेला देखकर लौट रहे युवक की हादसे में ग‌ई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के श्यामपुर के निवासी 31 वर्षीय विमल कंडियाल, 23 वर्षीय राहुल कलूडा समेत अन्य तीन युवक बीते बुधवार की रात स्कॉर्पियो कार संख्या UK07AC3409 मे सवार होकर गुमानीवाला से एक बारात मे शामिल होकर टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी के नाई गांव की ओर जा रहे थे। तभी इस बीच जैसे ही उनका स्कॉर्पियो वाहन रात के करीब 8:00 बजे टिहरी जिले के गूलर मोटर मार्ग से 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

दर्दनाक हादसे में तीन युवकों ने तोड़ा दम

जिसके बाद वाहन मे सवार 21 वर्षीय निखिल रमोला ने इस घटना की जानकारी अपने दोस्त को फोन के जरिए दी और उसे तुरंत अपनी लोकेशन भेजी। घटना की सूचना मिलते ही निखिल के दोस्त ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व SDRF की टीम ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। हालांकि रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही विमल, राहुल व 26 वर्षीय आशीष कलूडा की मौत हो चुकी थी। जबकि वाहन मे सवार निखिल और तनुज गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!