Connect with us
Married people also applying live-in relationship, wanting with a third partner in haridwar uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand live-in relationship news)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड: शादीशुदा लोग भी कर रहे लिव इन आवेदन, पति-पत्नी को छोड़ तीसरे पार्टनर संग रहने की इच्छा

Uttarakhand live-in relationship news: शादी शुदा लोग भी ढूंढ रहे लिव इन मे रहने के लिए पार्टनर, कई लोगों ने किया आवेदन..

Married people also applying live-in relationship, wanting with a third partner in haridwar uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने के बाद से बड़े पैमाने पर लोग शादी का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी कुछ लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे। ऐसा ही कुछ चौंका देने वाला मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है, जहां पर लिव इन रिलेशनशिप में अभी तक 13 आवेदन हुए हैं। जिनमे से 11 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। बताते चले 11 में से पांच ऐसे लोगों ने आवेदन किए हैं जो पहले से शादीशुदा है। जबकि 6 लोगों के आवेदन मानक पूरे ना करने पर रिजेक्ट कर दिए गए हैं। पहले से शादीशुदा लोगों के लिए UCC में रजिस्ट्रेशन कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनकर उभर रहा है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand live in UCC news: उत्तराखण्ड UCC में बड़ा बदलाव, बदले लिव इन नियम

Uttarakhand live-in relationship application: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी UCC के लागू होने के बाद से शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य रखा गया है। साधारण शादी का रजिस्ट्रेशन तो आसानी से हो रहा है लेकिन सरकार ने लिव इन रिलेशनशिप को भी मान्यता दी है। जिसमे लिव इन मे रहने वाले लोग भी आवेदन करने लगे हैं।

हरिद्वार जिले में अभी तक 40 लोगों ने लिव इन में रहने के लिए किया रजिस्ट्रेशन ( haridwar breaking news) 

हरिद्वार जिले में अभी तक 40 लोगों ने लिव इन में रहने के लिए आवेदन किया था जिसमें से 18 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जबकि 22 लोगों का रजिस्ट्रेशन मानक पूरा न होने पर निरस्त कर दिया गया है। हरिद्वार जिले मे जो जोड़े शादी शुदा नही है उन्हे रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन जो पहले से ही शादीशुदा है और फिर भी लिव इन मे रहना चाहते हैं वो भी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, ऐसे पांच आवेदन सामने आए। पांच शादीशुदा लोगों ने UCC में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है।

शादी शुदा लोग भी ढूंढ रहे लिव इन पार्टनर ( UCC live in partner)

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरिद्वार तहसील क्षेत्र में लिव इन के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें दो के रजिस्ट्रेशन किए गए जबकि 11 लोग मानक पूरा नहीं कर पाए हैं। इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए हैं। इनमें पांच शादीशुदा लोग भी शामिल है। जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में शादी ठीक से ना चलना और अपने पार्टनर से अलग रहकर दूसरा पार्टनर तलाशना भी इसका कारण हो सकता है।

अधिकारियों ने स्थिति की स्पष्ट ( UCC uniform civil code)

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लिव इन पंजीकरण विवाह का विकल्प नहीं है और इसका इस्तेमाल मौजूदा वैवाहिक दायित्वों को दरकिनार करने के लिए नहीं किया जा सकता है। यह कानून लिव इन संबंधों में रहने वाले व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है। विशेषकर संपत्ति विवाद व बच्चों के अधिकारियों को इस मामले को ध्यान में रखा गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!