Gangolihat marriage bride missing: शादी के तीन माह बाद नवविवाहिता ससुराल से हुई फरार, 6 तोला सोना, 15 हज़ार रुपये लेकर हुई फुर्र..
married women bride missing after 3 months of wedding gangolihat Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में महिलाओं बेटियों के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है ,जिसमें अधिकांश मामले ऐसे देखे गए हैं जहां पर महिलाएं व बेटियां अपनी मर्जी से घर छोड़कर फरार हो रही है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक नवविवाहिता अपने ससुराल से फरार हुई है। इतना ही नहीं बल्कि नवविवाहिता अपने साथ जेवर और पैसे लेकर भागी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े :Rajiv Pratap Uttarkashi: उत्तरकाशी पुलिसकर्मी की कार गिरी नदी में पत्रकार राजीव प्रताप लापता
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के बस्तोडी तोक की रहने वाली ज्योति खडायत पुत्री विक्रम सिंह खडायत का विवाह पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट खेती गांव तोक बोकटी के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह के पुत्र से बीते 4 जून को हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ था। दरअसल ज्योति का पति वर्तमान में हैदराबाद होटल में कार्यरत है जो वहीं रह रहा है। इस बीच बीते 17 सितंबर की रात करीब 10 बजे के बाद चंद्रशेखर सिंह की बहू घर से फरार हो गई।
नवविवाहिता ज्योति फरार
वहीं बीते अगली सुबह उन्हे ज्योति के बिस्तर में एक पत्र मिला जिसमें उसने लिखा था कि मैं घर से चली गई हूं और अब आपके घर नहीं आऊंगी। इतना ही नहीं बल्कि ज्योति अपने साथ घर से 6 तोला सोना 15,000 रुपए नकद लेकर भागी है। ज्योति के ससुर चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस प्रशासन में तहरीर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। ससुराल वालों को आशंका है कि उनकी बहु का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके कारण वह घर से फरार हुई है।