Connect with us
Mayank lohani of almora passed CDS exam result 2025 got AIR 3 sucess story
Image : social media ( Mayank lohani CDS Exam)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: अल्मोड़ा के मयंक लोहनी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, देशभर में हासिल की तीसरी रैंक

Mayank lohani CDS Exam: अल्मोड़ा के मयंक लोहनी ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया में तीसरी रैंक, बनेंगे सैन्य अधिकारी..

Mayank lohani of almora passed CDS exam result 2025 got AIR 3 sucess story: उत्तराखंड के हर युवा का सपना होता है भारतीय सेना में शामिल होकर देश के प्रति अपना जीवन समर्पित करना। यह सपना देखना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इस मुकाम को हासिल करना लेकिन बावजूद इसके कई सारे युवा अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सेना में शामिल होकर अपना विशेष योगदान देश की रक्षा में देते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के मयंक लोहनी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़े :बधाई: खटीमा के दीपेंद्र धामी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, देशभर में हासिल की 48वीं रैंक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के खडकूना गांव के निवासी मयंक लोहनी ने CDS परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है जिसके चलते अब वह सेना मे अधिकारी बनने वाले हैं। दरअसल मयंक बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में प्रवेश लिया और अपने सैन्य करियर की दिशा को और अधिक मजबूत किया जिसकी बदौलत उन्होंने सीडीएस परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। मयंक के पिता नीरज लोहनी पूर्व सैनिक रह चुके हैं जो कुमाऊं रेजिमेंट से रिटायर्ड होने के बाद फिलहाल मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सेवाएं दे रहे हैं जबकि मयंक की माता चंचल लोहनी गृहणी है। मयंक की उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!