Connect with us
meena died fell into ghinghrar gadhera thalisain pauri garhwal news today
फोटो सोशल मीडिया Thalisain Pauri Garhwal news

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal news: पौड़ी थलीसैंण में गधेरे में गिरने से चली गई किशोरी की जिंदगी

meena died fell into ghinghrar gadhera thalisain pauri garhwal news today : पैर फिसलने से गधेरे में बही युवती, मवेशी चुगाने गई थी, दूसरे दिन हुआ शव बरामद..

meena died fell into ghinghrar gadhera thalisain pauri garhwal news today : उत्तराखंड के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है जिससे कई इलाकों में बादल फटने की खबरें सामने आ रही है जबकि कई जगह पर नदी गधेरे उफान पर बह रहे हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के दौरान एक युवती उफनते गधेरे की चपेट में आकर बह गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई वहीं युवती का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें- Chamoli Tharali Cloudburst: चमोली के थराली में फट गया बादल हुई भारी तबाही

जंगल में मवेशी चराने ग‌ई थी मीना, घर वापस लौटते वक्त हो गया हादसा 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के थलीसैंण के रणगांव की निवासी 18 वर्षीय मीना पुत्री दान सिंह बीते गुरुवार की शाम घर के नजदीक जंगल में अपने मवेशियों को चुगाने के लिए गई थी। तभी इस बीच भारी बारिश के कारण घिंघराण गदेरा उफान पर था वहीं युवती मवेशियों को चुगाने के बाद वापस घर लौट रही थी। जैसे ही युवती गधेरे के नजदीक पहुंची तो पैर फिसलने के कारण वह सीधा गधेरे में जा गिरी।
यह भी पढ़ें- Jitendra jitu negi case: जीतेन्द्र नेगी का शव रखकर सड़क पर उतरे लोग, किया चक्काजाम

घटना की सूचना मिलते ही युवती के पिता ने करीब 15 से 20 मिनट तक उसे खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला इतना ही नहीं बल्कि परिजनों समेत ग्रामीणों ने भी आधी रात तक युवती की खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को जब ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर दोबारा सर्च अभियान शुरू किया तो युवती का शव गधेरे से करीब आधा किलोमीटर दूर मैतुली गधेरे में बरामद हुआ । घटना के बाद से मृतका के परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi disaster: उत्तरकाशी में फिर जलप्रलय स्यानाचट्टी में बनी झील डूबा पूरा इलाका

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!