Monika rana JE RISHIKESH: मोनिका ने जेई बनकर बढ़ाया परिजनों का मान, लोनिवि गोपेश्वर में मिली पहली तैनाती….
Monika rana JE RISHIKESH राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इनकी सफलताओं जो एक बात समान रहती है वो है इनकी निरंतरता और कड़ी मेहनत के साथ ही लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एक सामान्य ताल्लुक रखने के बावजूद कनिष्ठ अभियंता (जेई) बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के ऋषिकेश क्षेत्र की रहने वाली मोनिका राणा की जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की अवर अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर लोक निर्माण विभाग में जेई बन गई है। बता दें कि उनके पिता शिव सिंह राणा नगर निगम में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। मोनिका की अभूतपूर्व सफलता की यह खबर राज्य के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। मोनिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के दिनेश पुरोहित बने भारतीय सेना में नायब सूबेदार, बढ़ाया परिजनों का मान
Monika rana PWD JE प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर अभियंता परीक्षा के परिणामों में मोनिका का समूचे प्रदेश में 21वीं रैंक हासिल हुई है। बताया गया है कि मोनिका को पहली नियुक्ति गोपेश्वर पीडब्ल्यूडी विभाग में मिली है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ऋषिकेश के हरिशचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से प्राप्त करने वाली मोनिका ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरेंद्रनगर से वर्ष 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया है। उनके पिता शिव सिंह राणा, नगर निगम के निर्माण विभाग में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग की अंजली गोस्वामी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर दी अपने सपनों को ऊँची उड़ान