pradeep dariyal Pithoragarh news : 26 दिनों से लापता चल रहे प्रदीप दरियाल का शव खाई से बरामद, परिजनों में पसरा मातम...
Munsyari missing driver pradeep dariyal going from haldwani dead body found Dharchula ditch Pithoragarh Uttarakhand latest news :उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर पिछले 26 दिनों से लापता चल रहे 25 वर्षीय प्रदीप दरियाल का शव घटनास्थल से कई किमी दूर खाई से बरामद हुआ है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही घटनास्थल और जिस जगह से शव मिला है दोनो के बीच लंबा फासला होने के चलते कई गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। बरहाल पुलिस प्रशासन की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गौर हो पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पातो गांव के निवासी 25 वर्षीय प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल बीते 5 अक्टूबर को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से यात्रियो को लेने के लिए करीब 3:00 बजे अपने स्कॉर्पियो वाहन संख्या 04TB6174 पर सवार होकर धारचूला के लिए निकले थे। हालांकि काफी वक़्त बीत जाने के बाद भी वो यात्रियों को लेने नही पहुँचे। जिस पर यात्रियों ने उनसे संपर्क करने के लिए फोन किया लेकिन उनका फोन बंद आया।जिसकी जानकारी यात्रियों ने पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद बीते 6 अक्टूबर को प्रदीप का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हालत में पिथौरागढ़ धारचूला NH ढुंगांतोली थाना बलुवाकोट मे मिला। लेकिन काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी चालक प्रदीप का कुछ पता नहीं चला।
26 दिनों से लापता चल रहे प्रदीप का शव खाई से बरामद
वही इस बीच बीते शनिवार 1 नवम्बर को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदीप का शव ढूंगातोली के पास खाई मे गिरे वाहन से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित तल्लाबगड़ क्षेत्र मे खाई से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। जिस जगह से प्रदीप का शव बरामद हुआ है, वो घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर है ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या प्रदीप के साथ किसी ने कुछ गलत किया है। ये जांच का गंभीर विषय बना हुआ है जिसने पूरे मामले को उलझा दिया है।