Mussoorie Yamuna water pipeline burst : मसूरी में पाइपलाइन फटने से आया जल सैलाब, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद, सड़क का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त. Mussoorie Yamuna water pipeline burst : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी से एक पानी के फव्वारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से करोड़ों लागत की पाइपलाइन का जॉइंट खुलने से क्षेत्र जलमग्न हो गया इतना ही नहीं बल्कि पानी के तेज बहाव के कारण मुख्य सड़क पर पहाड़ी से मलवा आकर गिर गया जिससे कुछ समय तक सड़क पर लंबा जाम देखने को मिला। हालांकि इसकी समस्या को प्रशासन द्वारा ठीक करवा दिया गया था। बताते चले अक्सर पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण पाइपलाइन का जॉइंट खुल जाता है जिसके कारण इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है ।
बता दें राजधानी देहरादून के पहाड़ों की रानी मसूरी में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा 144 करोड रुपए की मसूरी यमुना पंपिंग योजना चलाई जा रही है जिसके चलते पानी की लाइन बिछाने के साथ वॉटर टैंकर बनाए जाने पर कार्य चल रहा है जिससे कई क्षेत्रों में अधिक दबाव होने के कारण जॉइंट खुलने की समस्याएं सामने आ रही है जिससे कई हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसी बीच बीते मंगलवार को मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के पास सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का जॉइंट अचानक से खुल गया जिससे चारों तरफ जल सैलाब देखने को मिला। यह प्रेशर इतना तेज था कि पानी का फव्वारा बहुत दूर तक उड़ता हुआ नजर आया। इतना ही नहीं बल्कि पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बात हो गई वहीं सड़क का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण सड़क पर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला । जैसे ही पाइपलाइन फटने की सूचना जल निगम को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेयजल की पंपिंग को बंद करवाया। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने बताया कि मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत करीब 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है जिसमें कई जगहों पर पेयजल लाइन के जॉइंट में अत्यधिक पानी का प्रेशर पडने से यह खुल जा रहा है। हालांकि इसकी समस्या को ठीक करवा लिया गया है लेकिन पानी के फव्वारे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक झरने सा प्रतीत हो रहा है।