Nainital entry fee : नैनीताल आने वाले पर्यटकों पर पड़ने वाला है अत्यधिक भार, भुगतान करने होंगे 800 रुपये.… Nainital entry fee: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल जिले मे आने वाले पर्यटकों के लिए एक झटके की खबर सामने आ रही है कि उन्हें नैनीताल में एंट्री करने समेत वाहनों के पार्किंग करने तक का बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा जिसके चलते उनकी जेबो पर अब अत्यधिक भार पड़ने वाला है। दरअसल नैनीताल में अक्सर पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं जिसके चलते यहां पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ जाता है वहीं वाहनों को पार्क करने समेत अन्य यातायात व्यवस्थाएं डगमगा जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: अब नैनीताल घूमने जाना पड़ेगा महंगा देना होगा ईको टैक्स……
बता दें नैनीताल जिले में पर्यटक वाहनो की एंट्री पर अब ₹300 का टैक्स लिया जाएगा जबकि नैनीताल जिले के वाहनों के लिए यह मात्र ₹200 रहेगा वहीं बाहरी बाइकों को एंट्री करने पर ₹100 एंट्री शुल्क देना होगा जबकि शहर में पार्किंग शुल्क अब ₹500 प्रति वाहन होगा जो पहले 130 रुपए और लेक ब्रिज टैक्स 110 रुपए देय था। इतना ही नहीं बल्कि लेक ब्रिज चुंगी शुल्क ऑनलाइन जमा नहीं करने पर पर्यटकों को ₹500 भरना होगा जिसे बोर्ड की ओर से पारित किया गया है और इस प्रस्ताव को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा वही हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को की जाएगी। दरअसल बीते शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने 3 अप्रैल को लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी के संबंध में हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 से बन्द बारापत्थर व फांसी गधेरा चुंगी को शुरू करने की हाई कोर्ट ने अनुमति दी है। वही नैनीताल की माल रोड सहित शहर में वाहनों का दबाव नियंत्रित करने के लिए वाहनों की एंट्री समेत पार्किंग के शुल्क को बढ़ाने का फैसला लिया गया है जिस पर पालिका बायलाज संशोधन कर रिपोर्ट कोर्ट को देगी।
हालांकि बोर्ड ने आम सहमति से शुल्क वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें तय हुआ है कि स्थानीय लोग मल्लीताल अशोक पार्किंग मे वाहन पार्क कर सकेंगे जहां पर उन्हें ₹25 प्रति घंटा पार्किंग शुल्क देना होगा। बोर्ड बैठक में स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि टैक्सियों और निजी वाहनों को सालाना पास में किसी भी तरह की टैक्स वृद्धि का भुगतान नहीं करना होगा जबकि नगर के बाइक और स्कूटी टैक्सी चालकों के पास के लिए अब वार्षिक ₹300 पास का जमा करना होगा। वहीं बाहरी बाइकों को ₹50 देना होगा जबकि स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग सुविधा निशुल्क रहेगी। बाहरी टैक्सी बाइक के शहर में प्रवेश करने पर लेक ब्रिज टैक्स ₹100 देना होगा।