Connect with us
Uttarakhand news: Nainital kainchi dham mela traffic divert route plan

उत्तराखण्ड

नैनीताल: आप भी आ रहे हैं Kainchi Dham मेला तो पहले देख लीजिए Traffic Plan

kainchi Dham Traffic Plan आप भी आ रहे हैं कैंची धाम मेले में तो पहले अच्छे से देख लीजिए पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान

जैसा कि सर्वविदित है, विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा कैंची धाम में प्रतिवर्ष 15 जून को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते हैं, जिस कारण इस दिन यातायात व्यवस्था को संभालना उत्तराखण्ड पुलिस के लिए भारी चुनौती होती है। हालांकि बीते दो वर्षों से कोरोना के कारण मेले का भव्य आयोजन नहीं हो पाया था परंतु इस बार मंदिर समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की आंशका है। जिस कारण यातायात पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया है। मेले के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए सभी मार्गों पर यातायात डाइवर्ट कर दिया है।(Kainchi Dham Traffic Plan)
यह भी पढ़ें- देहरादून पुलिस ने 9 जून तक का किया ट्रैफिक रूट डायवर्ट प्लान तैयार सफर से पहले देख लें

ये हैं पुलिस द्वारा जारी नया ट्रेफिक रूट प्लान, 15 जून को इसी के तहत होगा वाहनों का संचालन:-

1) हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, प्राइवेट वाहन सुबह पांच बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा की ओर रवाना होंगे।
2) नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब होते हुए अल्मोड़ा पहुंचेंगे।
3) अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राईवेट वाहन प्रातः 05 बजे से क्वारब पुल से मोना -ल्वेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर रवाना होंगे।
4) रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन खैरना पुल से क्वारव होते हुए मोना- ल्वेशाल पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से वाया भीमताल होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
5) भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंगलात बैरियर से आगे नहीं जाएंगे।
6) खैरना से कैंची धाम आने वाले श्रृद्धालुओं, यात्रियों के वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही पार्क होंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!