Nainital kainchi dham bus Service: नैनीताल जिले के कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए शुरू हुई डायरेक्ट बस और टैक्सी सेवा….
Nainital kainchi dham bus Service उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम मन्दिर देश विदेश के लोगों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र माना जाता है जहां पर बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए भक्त लाखों की संख्या मे पहुँचते है। इसी बीच बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड केमू ने नैनीताल से बस और टैक्सी संचालकों ने टैक्सी सेवा शुरू कर दी है जिसका किराया भी तय कर लिया गया है।
यह भी पढ़िए:Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कि जल्द होगी शुरुआत मात्र ढाई घंटे में होगा सफर..
Nainital to Kainchi Dham taxi service
बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम मंदिर दिन प्रतिदिन भक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र बनता जा रहा है जिसके चलते पिछले दो वर्षों में भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दरअसल नैनीताल आने वाले सैलानियों को कैंची धाम जाने के लिए टैक्सी या रोडवेज बसों का सहारा लेना होता है। जो भक्तों को सिर्फ भवाली तक छोड़ती है जिसके पश्चात लोगों को टैक्सी से 8 किलोमीटर का सफर तय कर कैंची धाम पहुंचना होता है। इसको ध्यान में रखते हुए और लोगों की सहूलियत के लिए कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड केमू ने नैनीताल से बस और टैक्सी संचालकों ने टैक्सी सेवा शुरू कर दी है बस का किराया 50 और टैक्सी का किराया 80 से 100 रुपए लिया जा रहा है। नैनीताल से बेतालघाट तक केमू बस के चलने से बाबा के भक्तों और यात्रियों को काफी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें- Jwalpa Devi Temple Pauri: मां ज्वालपा देवी मंदिर में अविवाहित कन्याएं जाती हैं मनोकामना लेकर