Nainital zila panchayat election: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस बीजेपी के बीच जमकर बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया अपहरण का आरोप...
nainital zila panchayat president election drama leader of opposition yashpal arya congress said member kidnapping BJP:उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में कांग्रेस और भाजपा के बीच संग्राम छिड़ गया है जिसके चलते कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे कांग्रेस के 6 से 7 जिला पंचायत सदस्यों का भाजपा ने अपहरण करने की कोशिश की है । इतना ही नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का मुक्की और पूर्व विधायक संजीव आर्य तथा हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के साथ मारपीट का भी गंभीर आरोप लगाया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने दावा किया है कि सिविल ड्रेस में आए लोगों ने यह हमला किया है जिस पर पुलिस भी सिर्फ तमाशा देखती रही जिसकी जानकारी यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव घटनाक्रम प्रसारित हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया है कि इस झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ है इसके साथ ही कई कांग्रेसी सदस्यों के कपड़े तक फाड़ दिए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में अब कांग्रेस ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की ओर रूख किया है। एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है हालांकि पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्यवाही का दबाव बनाया जा रहा है जिसके तहत स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
कांग्रेस ने चुनाव रद करने की माँग
बताते चलें इस मामले को अर्जेंट मैटर रिट के रूप में सुनवाई के लिए लगाए जाने की तैयारी हो रही है। जहाँ पर अध्यक्ष पद पर भाजपा की दीपा दरम्वाल व कांग्रेस की पुष्पा नेगी के बीच मुकाबला है। वहीं नैनीताल हाईकोर्ट में कांग्रेसियों की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई जिसमे कांग्रेस ने चुनाव रद करने की मांग की है। जबकि चीफ जस्टिस कोर्ट ने एसएसपी को वर्चुअली पेश होने के निर्देश दिये हैं वहीं मामले मे जिलाधिकारी को भी वर्चुअली तलब किया है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि दस सदस्यों को हाई कोर्ट के सुरक्षा अधिकारी राकेश बिष्ट की सुरक्षा के साथ मतदान की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी चाहें तो मतदान का समय बढ़ा सकते हैं। जिस पर गुरुवार शाम 4:30 बजे फिर सुनवाई होगी।