उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा परीक्षा में 19वीं रैंक प्राप्त कर पौड़ी परिसर की नंदिता बनी जज
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने हाल ही में जज बनकर अपने सपनों को पूरा किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल निवासी नंदिता काला की, जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास के दौरान ही उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में 19वीं रैंक प्राप्त करने वाली नंदिता की प्राथमिकता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय दिलाना है। नंदिता की इस उपलब्धि से उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तथा पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के सुमाड़ी गांव की नंदिता काला ने हाल ही में जारी उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की है। गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर से वर्ष 2019 में एलएलएम पाठ़्यक्रम पूरा करने वाली नंदिता के पिता प्रो. राकेश काला गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में ही राजनीतिशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं जबकि उनकी मां गीता काला भी शिक्षिका हैं। बता दें कि अपने दूसरे ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाली नंदिता को गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा इसी वर्ष एक दिसंबर को आयोजित गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में विवि के एलएलएम पाठ़्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक भी दिया गया था। इंटर तक की पढ़ाई वाणिज्य से करने वाली नंदिता ने आगे की पढाई के लिए कानून का क्षेत्र माता-पिता की प्रेरणा से चुना। इस अवसर पर नंदिता का कहना है कि उसकी प्राथमिकता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय उपलब्ध कराना है।
