Connect with us
Narainbagar Chamoli, husband mahavir Prasad dewli killed his wife damyanti murder case uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Narainbagar chamoli murder case)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli news: नारायणबगड़ चमोली में पति ने खत्म कर दी पत्नी की जिंदगी नाले में दबाया शव

Narainbagar chamoli murder case  : पति ने पत्नी की हत्या कर पत्थरों के बीच नाले में दबाया शव, बेटे के घर पहुंचने पर खुला राज, क्षेत्र में मचा हड़कंप…

Narainbagar Chamoli, husband mahavir Prasad dewli killed his wife damyanti murder case uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से वार कर ह्त्या की है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताते चले हत्यारोपी पति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। गौर हो इस तरह की घटनाएं अक्सर मैदानी क्षेत्रों में सुनने व देखने को मिलती है ,लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं घटित होने लगी है जो बेहद गंभीर मामला बन गया है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……

Narainbagar chamoli News Today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायणबगड़ के छैकुडा गांव के निवासी महावीर प्रसाद देवली की बीते सोमवार की दोपहर को अपनी पत्नी (51 वर्षीय) दमयंती देवी के साथ किसी बात को लेकर कहासूनी हुई। तभी महावीर सिंह गुस्से में आ गए जिन्होंने दमयंती पर पत्थर से वार कर उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं बल्कि महावीर पर किसी को शक ना हो इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी के शव को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक नाले में पत्थरों के बीच दबा दिया।

ड्राइवर बेटा पहुंचा घर तब खुला महिला की ह्त्या का राज ( chamoli murder case)

बीते मंगलवार को जब महावीर के बड़े बेटे विनय जो नारायणबगड से देहरादून के बीच गाड़ी चलाते हैं घर पहुंचे तो उन्होंने घर पर अपनी मां को नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता से मां के बारे में पूछा तो पिता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया इसके बाद उन्होंने गांव मे अपनी मां को तलाशना शुरू किया। लेकिन उनकी मां काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी नहीं मिली जिससे निराश व चिंतत होकर विनय ने पुलिस चौकी जाकर मां के लापता होने की सूचना दी।

आरोपी पति ने जुर्म किया कबूल ( chamoli crime news today)

बुधवार की सुबह पुलिस प्रशासन की टीम छैकुडा पहुंची जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान महावीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद महावीर प्रसाद देवली की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी के शव को बरामद किया। बताते चलें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है ,जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!