Connect with us
Neem Karoli Baba biopic
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

बड़े पर्दे पर दिखेगी बाबा नीम करौली की महिमा, जल्द कैंची धाम में शुरू होगी शूटिंग

Neem Karoli Baba biopic: बाबा नीम करौली पर जल्द बनने जा रही है बॉयोपिक फिल्म, अभिनेता मनोज जोशी बाबा नीब करौली के मुख्य किरदार मे आएंगे नजर……

Neem Karoli Baba biopic: उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंचीधाम मे मौजूद बाबा नीम करौली महाराज के व्यक्तित्व और उनके अलौकिक अविश्वसनीय चमत्कारों से हर कोई शख्स अच्छे से परिचित है जिसके चलते यहाँ पर बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए पूरे विश्व भर से लोग पहुंचते हैं। इसी बीच बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही नीम करौली महाराज के व्यक्तित्व पर आधारित बायोपिक फिल्म बनने जा रही है जिसमें फिल्म के अभिनेता राजपाल यादव समेत भारतीय बॉलीवुड के कई सारे बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये है नीम करोली बाबा का वह मंत्र जिससे होती है कई मनोकामनाएं पूर्ण…….

neem karoli kainchi dham आपको जानकारी देते चलें बाबा नीम करौली महाराज के व्यक्तित्व को और अधिक गहराई से देश-विदेश तक पहुँचाने के लिए जल्द ही अनीशा इंटरनेशनल बैनर तले बायोपिक फिल्म बनाई जाएगी। जिसमें बाबा के जन्म स्थान, शिक्षा – दीक्षा समेत उनकी सिद्धि प्राप्त होने व वैवाहिक जीवन की संपूर्ण जानकारी को फिल्म में दर्शाया जाएगा। दरअसल फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर का कहना कि फिल्म की शूटिंग नैनीताल के कैंची धाम ,अयोध्या, मथुरा ,भोपाल समेत देश के उन तमाम राज्यों में की जाएगी जिन स्थानों पर बाबा का विशेष लगाव रहा है। फिल्म की शूटिंग जून माह से ही प्रारंभ हो जाएगी और आने वाले 1 दिसंबर से लेकर जनवरी माह के बीच या नीम बाबा नीम करोली महाराज के जन्मदिन के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म मे बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी बाबा नीम करौली महाराज की मुख्य भूमिका निभाएंगे इसके अलावा फिल्म मे अभिनेता राजपाल यादव समेत देश के कई बड़े चेहरे बाबा नीम करोली महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनेंगे। फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर बाबा के जीवन पर 3 साल से अध्ययन कर स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं जिसके आधार पर अब जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कैंची धाम में होती है हर मुराद पूरी जहां फेसबुक और एप्पल के मालिक भी हुए नतमस्तक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!