Kainchi Dham Manaskhand project : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का किया जाएगा सौंदर्यीकरण, 42 करोड़ों का बजट होगा तैयार, पार्किंग समेत कई सुविधाएं कराई जायेंगी उपलब्ध..
Kainchi Dham Manaskhand project : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम की सुंदरता पर चार चांद लगाने के लिए मानस खंड योजना के तहत 42 करोड रुपए का बजट पेश किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पार्किंग यात्री सुविधा समेत अन्य संरचनाओं का विकास किया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। इस बजट में यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही ब्रिज निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा मानसखंड योजना के अंतर्गत कैंची धाम के आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को समग्र अनुभव मिल सके।
यह भी पढ़ें- बाबा नीम करौली की राह होगी और भी आसान, कैंची धाम में हैलीपेड बनाने की कवायद हुई तेज
Kainchi Dham Manaskhand scheme बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के सौंदर्यीकरण के लिए 42 करोड रुपए का बजट पेश किया जाएगा जिससे मंदिर की व्यवस्थाओं को और अच्छे तरीके से प्रभावी बनाया जा सकेगा। इससे पहले इस कार्य के लिए 28 करोड रुपए की धनराशि शासन द्वारा मंजूर की जा चुकी थी हालांकि पार्किंग हेलीपैड ध्यान केंद्र और ब्रिज के निर्माण जैसी तमाम सुविधाओं के लिए अधिक लागत की आवश्यकता होगी इसके लिए प्रांतीय खंड लोनिवी नैनीताल ने 14 करोड रुपए का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार किया है जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। इसके अलावा कैंची धाम में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और अब विभाग द्वारा जल्द ही निर्माण कार्यों की शुरुआत की जाएगी जिससे धाम का विकास तेजी से आगे बढ़ सकेगा। दरअसल कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण कई बार जाम जैसी समस्याएं लोगों के लिए चुनौती बन जाती है इसके समाधान के लिए यहां पर विशाल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा जिसमें लगभग 700 वाहन समाहित हो सकेंगे। इसके अलावा पार्किंग क्षेत्र के ऊपर हेलीपैड भी बनाया जाएगा जो श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा। इतना ही नहीं बल्कि मंदिर के बाहरी क्षेत्र में एक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने मे किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं की तस्वीर बदलेगी मानसखंड कॉरिडोर से, बनेंगे 16 रोपवे फिजिबिलिटी टेस्ट शुरू