UTTARAKHAND NEWS
Almora news: अल्मोड़ा की निशा बिष्ट की हरियाणा में पति ने ही ले ली जान….
By
Nisha Bisht of almora killed by her husband rajendra in manesar gurugram haryana murder case news today: इंस्ट्राग्राम से दोस्ती, 8 माह पूर्व हुई थी लव मैरिज, अब प्रेम-कहानी का खौफनाक अंत….
Nisha Bisht of almora killed by her husband rajendra in manesar gurugram haryana murder case news today: रिश्तों में लड़ाई झगडे होना तो आम बात है परंतु आजकल एक बेहद ख़तरनाक और घिनौना ट्रेंड लोगों में चल पड़ा है वो है रिश्तों में थोड़ी खटर-पटर या किसी तीसरे के आ जाने से पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे की जान ले लेने का। ऐसी ही एक दुखद खबर आज हरियाणा के गुरूग्राम से भी सामने आ रही है जहां पति-पत्नी की घरेलू कलह में उत्तराखण्ड की एक युवती की जिंदगी चली गई। दरअसल घरेलू कलह से परेशान पति ने मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली अपनी पत्नी की चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि हत्या से पहले दोनों मियां-बीवी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। काफी बहस के बीच जहां पत्नी ने पति पर चिमटा दे मारा तो गुस्से से आग-बबूला हुए पति ने बेलन से पत्नी पर वार किया। बताया गया है कि दोनों ने 8 माह पूर्व ही लव मैरिज की थी। दोनों के इंस्ट्राग्राम के जरिए मिलने की बात भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें- Jaspur bus accident news: जसपुर बस ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, 60 यात्रियों में मची चीख-पुकार
हरियाणा के मानेसर में किराए पर रहते थे दोनों पति-पत्नी, लड़ाई झगडे में चले चिमटा-बेलन, बेलन के वार से बेसुध हुई निशा तो राजेन्द्र ने घोंट दिया गला…
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धायडी गांव निवासी 34 वर्षीय निशा बिष्ट ने बीते दिसंबर 2024 में अल्मोड़ा जिले के ही के कापली खेत गांव निवासी 26 वर्षीय राजेंद्र से प्रेम विवाह किया था। बताया गया है कि राजेंद्र गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी मानेसर के नाहरपुर कासन में किराए पर रह रहे थे। बताया गया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई।
निशा ने जहां अपने पति राजेंद्र पर चिमटे से हमला कर दिया जिस पर आगबबूला हुए राजेंद्र ने बेलन से निशा के सिर पर वार कर दिया। जिससे निशा बेसुध होकर जमीन पर गिर गई और उसके सिर से खून बहने लगा। राजेन्द्र ने पहले तो खून रोकने के लिए निशा के सिर पर बांधने लगा परंतु अचानक उसे कोई बात याद आ गई और रक्षक बनकर सामने आ रहा राजेन्द्र कब भक्षक बन गया ये खुद उसे भी पता नहीं चला। गुस्से में आकर राजेन्द्र ने उसी चुनरी से निशा का गला घोंट दिया।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी में किसान ने उठाया गलत कदम, थाली में धरा रह गया दाल-भात
निशा की हत्या करने बाद घंटों तक लाश के पास बैठा रहा आरोपी, फिर चले गया कंपनी में ड्यूटी करने
इस संबंध में पड़ोसियों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन जमकर लड़ाई होते रहती थी। लेकिन इस लड़ाई का अंत इतना दुखद होगा ये किसी ने भी नहीं सोचा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मानेसर थाना पुलिस की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस को शुरूआती छानबीन में पता चला कि निशा की हत्या करने के बाद राजेन्द्र अपने भाई के घर चले गया इतना ही नहीं वहां से वह कम्पनी में ड्यूटी करने भी गया और शिफ्ट खत्म करने के बाद अपने घर वापस लौटा। जिसके बाद उसने अपने मकान मालिक को इस कुकृत्य की जानकारी दी।
पुलिस की पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि निशा का गला घोंटने के बाद वह कई घंटों तक उसके शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने निशा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि निशा के परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी में मोमो खाने से गई MBPG कालेज की छात्रा मीनू की जिंदगी?
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
