Uttarakhand UPNL employee salary : उपनल कर्मियों के लिए समान कार्य समान वेतन का जल्द होगा शासनादेश, नो वर्क नो पे से भी मिलेगी राहत...
no work no pay rule not implement to UPNL employee strike get full month salary uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के उपनल कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है, कि समान कार्य समान वेतन को लेकर जल्द शासनादेश होने वाला है। इसके साथ ही उनकी हड़ताल की अवधि में नो वर्क नो पे मामले में भी सरकार ने राहत दी है। यानी इस अवधि का भी उनका मानदेय नहीं काटा जाएगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand UPNL: उपनल कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलेगा समान कार्य समान वेतन
आपको जानकारी देते चले बीते सोमवार को उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे से मुलाकात की। इस दौरान दोपहर में न्यू कैंट रोड स्थित मंत्री आवास में गणेश जोशी से हुई मुलाकात में उपनल कर्मचारी की वार्ता सकारात्मक रही। इस दौरान गणेश जोशी ने बताया कि समान कार्य समान वेतन के मामले में वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है और जल्द ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा हड़ताल पर लागू नो वर्क नो पे को लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है।
उपनल कर्मचारी का हड़ताल की अवधि का नहीं कटेगा मानदेय ( uttarakhand news today)
बीते सोमवार की शाम को प्रतिनिधि मंडल ने सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे से मुलाकात कि इसके बाद अपर सचिव श्याम सिंह ने हड़ताल की अवधि के मानदेय के भुगतान को लेकर पत्र जारी किया। जिसमे 10 से 25 नवंबर तक हड़ताल की अवधि के 16 दिनों को उपनलकर्मियों की छुट्टियों में समायोजित कर मानदेय दिया जाएगा। गौर हो कि सरकार ने नो वर्क नो पे का आदेश जारी किया था।