NIRF Uttarakhand college list: केंद्र सरकार की ओर से जारी एनआईआरएफ की टॉप 100 की सूची में एक भी सरकारी विश्वविद्यालय शामिल नहीं….
NIRF Uttarakhand college list : केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 जारी कर दी गई है जिसमें इस बार भी राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि देश के 100 संस्थाओं की सूची में एक भी विश्वविद्यालय को जगह नहीं मिल पाई है हालांकि इस सूची में आईआईटी रुड़की को आठवीं रैंक हासिल हुई है जबकि राज्य के कुछ प्राइवेट विश्वविद्यालय को भी 1 से 100 विश्वविद्यालय की सूची में विशेष जगह मिली है। सरकारी विश्वविद्यालय को जगह ना मिल पाना शैक्षिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं।
(Uttarakhand top collage list)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे नए 10 शहर 57 एकड़ जमीन हुई चयनित….
uttarakhand college NIRF list बता दें हर वर्ष एनआईआरएफ भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है जिसमें विभिन्न शिक्षा संस्थान, विश्वविद्यालय कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज ,मैनेजमेंट संस्थान आदि के विभिन्न मापदंडों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। इसमें हर वर्ष किसी न किसी प्राइवेट कॉलेज को तो टॉप 100 की सूची में स्थान मिल जाता है लेकिन सरकारी विश्वविद्यालय अक्सर पिछड़ जाते हैं। इस वर्ष भी ठीक ऐसा ही हुआ है उत्तराखंड का एक भी सरकारी विश्वविद्यालय इस सूची में शामिल नहीं हुआ है हालांकि आईआईटी रुड़की ने इस रैंकिंग के तहत देश के टॉप 10 आईआईटी में जगह बनाई है। जिसमें आईआईटी रुड़की को आठवीं रैंक हासिल हुई है जबकि इस बार रैंकिंग में एक बार फिर से मद्रास की आईआईटी को प्रथम स्थान मिला है जबकि दूसरे स्थान पर आईआईटी बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे को रखा गया है। वहीं टॉप 10 की सूची में आने से आईआईटी रुड़की ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
India top 100 college list
यह भी पढ़ें- AIIMS Rishikesh की रैंकिंग में बड़ा सुधार देश के 50 शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में मिला 14वां स्थान..