Connect with us
Uttarakhand news: Nupur qualify NEET FROM Bhowali Nainital NEET Result 2024

उत्तराखण्ड

बधाई: नैनीताल की नूपुर को नीट परीक्षा में मिली सफलता बढ़ाया परिजनों का मान…..

NEET Result 2024: भवाली की नूपुर सिंगर ने नीट परीक्षा में हासिल की 6809वी रैंक बढ़ाया परिवार का मान

NEET Result 2024 गौरतलब है कि बीते 4 जून को नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । इन परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के होनहार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। आज हम आपको ऐसे ही एक होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के भवाली डोब लवेशाल निवासी नूपुर सिंघल की। जिन्होंने नीट परीक्षा में 6809 रैंक हासिल की है। बता दे कि नूपुर ने 720 में से 685 अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: बचपन में खोया पिता को नहीं डगमगाया हौसला पौड़ी के हर्ष बने सेना में लेफ़्टिनेंट

नूपुर बचपन से ही मेधावी छात्र रही है। बताते चलें कि नूपुर में दसवीं कक्षा में97.6 ℅ व बारहवीं में 95.4℅ अंक हासिल किये थे। नूपुर में घर पर ही रहकर ऑनलाइन एवं यूट्यूब की मदद से इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। नूपुर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्रदीप सिंघल एवं माता रति सिंगल को देती हैं। नूपुर की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!