Khatima online scam fraud : बेटी के वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने के लिए तांत्रिक का लिया सहारा, लगा लाखों का चूना...
Online astrologer scam fraud horoscope in Khatima udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर बेटी के वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर एक पिता ने अपनी लाखो रुपए की जमा पूंजी गंवा दी है। बताते चले बेटी की समस्या के समाधान के लिए पिता ने ऑनलाइन ज्योतिष का सहारा लिया था। यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पर तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के नाम पर लोगों से लाखों रुपए हड़पे है।
यह भी पढ़े :Haridwar land property fraud: प्रापर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक से करोड़ों की ठगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के कुमाऊं कॉलोनी निवासी सुरेश चन्द्र ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी के वैवाहिक जीवन में काफी समस्याएं चल रही थी। जिसके चलते सुरेश ने अपनी बेटी के जीवन को संवारने व उसकी समस्या के समाधान के लिए एक ऑनलाइन ज्योतिष राजशास्त्री से संपर्क किया। इस दौरान ज्योतिषी ने समस्या के हल के लिए पूजा पाठ के बहाने उनसे पैसे लिए और वादा किया कि काम पूरा होने के बाद उन्हे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
ज्योतिष की बातों आकर गंवाए लाखो रुपये
ज्योतिष की बातों पर सुरेश को यकीन हो गया और उन्होंने राजशास्त्री के बताए गए बैंक खातों मे कई किस्तों में 123500 रुपए ट्रांसफर किए। हालांकि पैसे ट्रांसफर होते ही सुरेश का कोई काम ही नहीं हुआ। इतना ही नहीं बल्कि जब सुरेश से ज्योतिष लगातार पैसों की मांग करता रहा। तब सुरेश को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।