Good news: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के 2 खंड खोलने की तैयारी तेज, जल्द होगा उद्घाटन
Delhi Dehradun Expressway inauguration date बताते चले इस एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा निर्धारित की गई है जो सड़क सुरक्षा कि मानकों के अनुसार है साथ ही एक्सप्रेस वे पर बनाए गए विभिन्न एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स के चलते यह सड़क दिल्ली से मेरठ या सहारनपुर कहीं से भी जुड़ने वालों के लिए सुविधाजनक होने वाली है। दरअसल यह एक्सप्रेस वे चार खण्डो मे विभाजित है जो लगभग 208 किलोमीटर के कई वन क्षेत्रों से गुजरता है। इसमें गणेशपुर से आशारोडी तक 20 किलोमीटर का हिस्सा घने जंगलों से भरा हुआ है जिसका कुछ हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क में भी पड़ता है। जिसमें गणेशपुर से मोहंड के बीच 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है जो बरसाती नदी में स्थित है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एलिवेटेड सड़क पर विशेष साउंड बैरियर्स स्थापित किए हैं जो वाहनों के शोर को वन्यजीवों तक नहीं पहुंचने देंगे। इन बैरियर्स की मदद से रात के समय वाहनों की लाइट वन्य जीवों की आंखों की परेशानी को नही बढायेगी। एनएचआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि साउंड बैरियर सिस्टम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र में बनी 8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क पर भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगेंगे लाइट और साउंड प्रूफ बैरियर
चार चरणों में विभाजित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे:-
० पहला चरण – अक्षरधाम, दिल्ली से उत्तर प्रदेश सीमा तक
० दूसरा चरण: ईपीई क्रॉसिंग से सहारनपुर बाईपास तक
० तीसरा चरण: सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक
० चौथा चरण: गणेशपुर से देहरादून तक
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, जानिए इसके बारे में