Delhi Dehradun Expressway opening : दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को इसी माह खोलने की तैयारी तेज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यात्रियों की राह होगी आसान…..
Delhi Dehradun Expressway opening: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खण्डो का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिसके चलते इसी माह एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कराने के लिए पीएमओ से समय मांगा गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय लगभग 6 घंटे से घटकर 3 घंटे शेष रह जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि यह परियोजना हाई स्पीड ट्रैवल और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। इसके अलावा एक्सप्रेसवे का निर्माण आधुनिक तकनीक के साथ किया गया है जिसमें पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्रों को ध्यान में रखकर इको फ्रेंडली उपाय शामिल किए गए हैं। एक्सप्रेसवे पर वाहन संचालित होने से यात्री और पर्यटक दोनों को लाभ मिलेगा साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए इसमें कई अंडरपास व पुल बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Good news: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर बड़ा अपडेट, दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन
Delhi Dehradun Expressway news बता दें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब इसी माह में ही एक्सप्रेसवे के दो खंड खुलने जा रहे हैं। जी हाँ दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत तक दोनों खंड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और अब NHI ने एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए पीएमओ से समय मांगा है। जिसके चलते बताया जा रहा है कि अब जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं। बताते चले एक्सप्रेस वे के अक्षरधाम से लोनी तक खंड एक और लोनी से बागपत तक खंड 2 है। जबकि एक्सप्रेसवे का दिल्ली में लगभग 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है और दोनों खंड बनकर तैयार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे लोनी बार्डर पर रहेगा टोल फ्री लोगों को होगा सीधा फायदा
Delhi Dehradun Expressway opening date बताया गया कि एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तिथि जल्द ही तय की जाएगी। उम्मीद है कि इसी माह 17 से 20 दिसंबर, या अगले माह जनवरी 2025 में किसी दिन इसका उद्घाटन किया जा सकता है। वही इसे ध्यान में रखते हुए दोनों खंड की पूरी तरह से जांच प्रक्रिया भी कर ली गई है। इसके लिए कुछ दिन पहले लोड टेस्ट कराया गया जिसमें बडे वाहन हाईवे पर चला कर देखे गए जिसमे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आई। आपको जानकारी देते चले अक्षरधाम से बागपत तक एक्सप्रेस शुरू होने से लोगों की राह आसान तो होगी ही इसके साथ ही उन्हें गाजियाबाद के अलावा शामली सहारनपुर मेरठ आदि भीड़ भाड़ वाले शहरों मे जाम मे फंसे रहने से छुटकारा मिलेगा हालांकि एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण पर बागपत सहारनपुर में काम चल रहा है। जबकि तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा। वही दिल्ली से देहरादून तक एक्सप्रेस वें का निर्माण होने के बाद अब आशारोड़ी से मसूरी तक बाईपास के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है इसके तहत पहले चरण में आशारोडी से झाझरा तक हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ दूसरे चरण में झाझरा से मसूरी तक 42 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कि जल्द होगी शुरुआत मात्र ढाई घंटे में होगा सफर..
Delhi Dehradun Expressway inauguration date बताते चले इस एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा निर्धारित की गई है जो सड़क सुरक्षा कि मानकों के अनुसार है साथ ही एक्सप्रेस वे पर बनाए गए विभिन्न एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स के चलते यह सड़क दिल्ली से मेरठ या सहारनपुर कहीं से भी जुड़ने वालों के लिए सुविधाजनक होने वाली है। दरअसल यह एक्सप्रेस वे चार खण्डो मे विभाजित है जो लगभग 208 किलोमीटर के कई वन क्षेत्रों से गुजरता है। इसमें गणेशपुर से आशारोडी तक 20 किलोमीटर का हिस्सा घने जंगलों से भरा हुआ है जिसका कुछ हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क में भी पड़ता है। जिसमें गणेशपुर से मोहंड के बीच 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है जो बरसाती नदी में स्थित है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एलिवेटेड सड़क पर विशेष साउंड बैरियर्स स्थापित किए हैं जो वाहनों के शोर को वन्यजीवों तक नहीं पहुंचने देंगे। इन बैरियर्स की मदद से रात के समय वाहनों की लाइट वन्य जीवों की आंखों की परेशानी को नही बढायेगी। एनएचआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि साउंड बैरियर सिस्टम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र में बनी 8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क पर भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगेंगे लाइट और साउंड प्रूफ बैरियर
चार चरणों में विभाजित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे:-
० पहला चरण – अक्षरधाम, दिल्ली से उत्तर प्रदेश सीमा तक
० दूसरा चरण: ईपीई क्रॉसिंग से सहारनपुर बाईपास तक
० तीसरा चरण: सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक
० चौथा चरण: गणेशपुर से देहरादून तक
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, जानिए इसके बारे में