Connect with us
pahari actor comedian Kamal ramola died in ramleela stage lambgaon pratapnagar tehri garhwal uttarakhand latest news today
Image : social media ( Kamal Ramola Actor tehri)

UTTARAKHAND NEWS

Tehri Garhwal news: टिहरी लम्बगांव में रामलीला मंच पर हास्य कलाकार कमल रमोला का निधन

Kamal Ramola Actor tehri  : रामलीला मंचन के दौरान हास्य कलाकार कमल चंद रमोला की गई जिंदगी, 34 सालों से रामलीला मे अभिनय कर रहे थे कमल चंद..

pahari actor comedian Kamal ramola died in ramleela stage lambgaon pratapnagar tehri garhwal uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर करीब 34 सालों से रामलीला में हास्य कलाकार का पात्र निभा रहे 74 वर्षीय कमल चंद रमोला अपने अंतिम समय में भी लोगों को खुशियां बांटते हुए दुनिया से अलविदा कह गए। बताते चले रामलीला मंचन के दौरान हृदय गति रुकने से कमल चंद की मौत हो गई। कमल चंद की मौत के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़े :Uttarakhand Breaking News: बेतालघाट के होटल कर्मी प्रेमचंद को दिल्ली में उतारा मौत के घाट…

Kamal Ramola comedian ramleela lambgaon tehri garhwal: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर के लंबगांव के रमोल गांव ओंण के निवासी 74 वर्षीय कमल चंद रमोला बीते गुरुवार को रामलीला में हास्य कलाकारों के बीच अपना मंचन कर रहे थे। तभी इस दौरान नृत्य करते समय कमल चंद को चक्कर आ गए और वह मंच पर गिर गए। कमल चंद को मंच पर गिरा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद वह उन्हें तुरंत सीएचसी चौंड लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नृत्य करने के दौरान कमल की हृदय गति रुकने से मौत

बताते चले नृत्य करने के दौरान कमल की हृदय गति रुक गई थी जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं बीते शुक्रवार को उन्हें बिल्यारा घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमने न सिर्फ एक कलाकार को खोया है बल्कि एक प्रेरणा स्रोत व्यक्ति आज हमारे बीच नहीं रहे, जिन्होंने पिछले 34 सालों से रामलीला में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कमल का इस तरह से दुनिया को छोड़ जाना बेहद दुखदायी घटना है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!