Connect with us
Parun Kandari Song Mann Ki Rani released
Image: parun Kandari Song Mann Ki Rani

उत्तराखण्ड

गायक परून कंडारी का बेहद खूबसूरत गढ़वाली गीत मन की राणी हुआ रिलीज

Parun Kandari Song Mann Ki Rani: गायक परून कंडारी का गढ़वाली गीत मन की राणी प्रेम रस से भरा हुआ है

Parun Kandari Song Mann Ki Rani: उत्तराखंड संगीत जगत और यहां के कलाकारों के माध्यम से पहाड़ की लोक संस्कृति देश-विदेशों तक पहुंचती है। ऐसा ही लोक-संस्कृति से ओत प्रोत एक प्रेम रस से भरा हुआ प्रेमी युगल के लिए फिल्माया गया गीत मन की राणी पूरब फिल्म एंटरटेनमेंट से बीते 31 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। जिसके गायक हैं परून कंडारी जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल ब्लाक के नौगांव निवासी हैं।
यह भी पढ़िए: दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत जो दिल छू जाए

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गायक परून कंडारी ने बताया कि उनका पहला गीत Rbg चैनल रमेश बाबू गोस्वामी पर प्रसारित किया गया था। वर्ष 2019 उनकी मेरी सोज्यण्या के नाम से जो एक प्रेम गीत था वो भी गीत एक प्रेम रचना है। मन की राणी नाम से प्रेम रस पर फिल्माया गया है इसकी शूटिंग रानीखेत भीमताल नैनीताल आदि क्षेत्रों में हुई है इसके नायक और नायिका संतोख बिष्ट और दीक्षा कार्की है। वहीं गीत के निर्देशक दीपक पुल्स है। गीत आजकल के फूहड़ गीतों से काफी अलग है और दिल की गहराइयों को छू लेने वाला है। यहां तक की उन्हें इस गीत के वीडियो में यह भी कमेट मिल रहे हैं कि नेगी जी के गीत भी ऐसे ही गहरे हुआ करते हैं।।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!