Bageshwar bribe news today : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार..
Patwari arrested red-handed while taking bribe in Garud Bageshwar Uttarakhand latest news today : उत्तराखंड में सरकारी सेवाओं में तैनात अधिकारियों का पेट अपनी मोटी कमाई से भी नही भर रहा है ,जिसके चलते वो आए दिन काम के एवज में लोगों से रिश्वत लेते हुए धरे जा रहे हैं। ऐसी कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है , जहां पर पटवारी को 5,000 की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है। घटना के बाद से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Pauri Garhwal News: मेडिकल प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार…
Garur Bageshwar patwari news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के स्याली निवासी मनोज सिंह ने डंगोली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह टाकुली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण ने भूमि की तस्दीक बैनामा प्रक्रिया के नाम पर उनसे रिश्वत मांगी। इसके बाद टीम ने शिकायत की पुष्टि करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। वहीं बीते शनिवार को राजस्व पटवारी चौकी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
5000 की रिश्वत पटवारी को पड़ी महंगी ( bageshwar news today)
बताते चले आरोपी प्रवीण सिंह कपकोट सूपी गांव का रहने वाला हैं और वर्तमान में वह मंडलसेरा में रहता हैं। इससे पहले विजिलेंस की टीम जिले के एक राजस्व उप निरीक्षक को जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है वहीं अब पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।