Connect with us
Pauri Garhwal Pabo Thalisain block cloudburst august 2025 cloud burst news today
फोटो सोशल मीडिया Pauri pabo thalisain cloudburst

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Pabo thalisain cloudburst: पौड़ी के पाबो थलीसैंण ब्लाक में बादल फटने से भारी तबाही

Pauri Garhwal Pabo Thalisain block cloudburst august 2025 cloud burst news today : थलीसैण, पाबौ के सैंजी गांव मे फटा बादल, भारी नुकसान...

Pauri Garhwal Pabo Thalisain block cloudburst august 2025 cloud burst news today: धराली आपदा की मार झेल रहे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां थलीसैंण और पाबौ दोनों विकासखण्डों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि पाबौ विकासखण्ड में जहां सैंजी गांव में बादल फटा है वहीं थलीसैंण ब्लाक के चौथान क्षेत्र के जैंती एवं बांकुड़ा में बादल फटने से स्थानीय नदी नाले उफान पर आ ग‌ए है। इन घटनाओं में क‌ई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

यह भी पढ़े :Uttarkashi cloud burst today; उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा ग्रामीणों के बहने की आंशका

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को पौड़ी जिले के पाबौ सैंजी, पज्याणा, जैंती चैक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जहाँ पर 4 5 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं वही मलबे में मवेशियो के दबने की सूचना है । वहीं दूसरी ओर थलीसैण विकासखंड के सारसों चौथान गांव मे भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आ रही है जहां पर सड़क के किनारे नेपाली मजदूरों का टेंट लगा हुआ था उसी स्थान पर बादल फटा जिसके कारण 3 से 4 नेपाली मजदूर मलबे में दब गए हालांकि गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। वही स्कूल में ग्रामवासियों ने उनके रहने की व्यवस्था की है। बताते चले कुछ लोगों को गहरी चोटे भी आई है वहीं बचाव कार्य अभी भी जारी है। 4 -5  मजदूरों के बहने की सूचना है जिसके तहत पांचों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की पुष्टि

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि थलीसैंण के चौथन क्षेत्र में बांकुड़ा, जैंती एवं पाबौं ब्लॉक के सैंजी गांव में बादल फटने की दु:खद घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी एवं प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!