Sakshi BTECH Pradhan PAURI : देहरादून से बीटेक कर गांव लौटी साक्षी ने जीता प्रधान का चुनाव…
Sakshi BTECH Pradhan PAURI : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे लगातार घोषित हो रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे युवा प्रत्याशियों ने प्रधान समेत अन्य पदों पर शानदार जीत हासिल करते हुए अपने गांव की जिम्मेदारी अपने हाथों ली है। इसी बीच पौड़ी जिले की 22 वर्षीय साक्षी ने पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर विजय हासिल की है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के पाबौ ब्लॉक के छोटे से गांव कुई की निवासी महज 22 वर्षीय साक्षी ने युवा प्रधान बनने का मुकाम हासिल किया है। दरअसल साक्षी ने देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ठान लिया था कि उन्हें वापिस अपने गांव आना है और गांव के विकास के लिए जिम्मेदारी उठानी है जिसे साक्षी ने हकीकत में तब्दील करने के लिए ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा जिस पर सभी ग्रामीणों ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हे भारी मतों से विजई बनाया है।
गांव की छवि बदलने को तैयार साक्षी
साक्षी का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई से मिली तकनीकी समझ और शहर में बिताए अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गांव को विकास की राह पर ले जाएंगी उनका सपना है कि गांव में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर पैदा हो ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। साक्षी को उम्मीद है की नई सोच नया जोश गांव की तस्वीर को अवश्य बदल देगा।