Connect with us
pawan singh mehta of Bageshwar selected in IIT Roorkee passed divine contact test uttarakhand latest news today
Image : Devbhoomi darshan ( Pawan mehta IIT Roorkee)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: उत्तराखंड के पवन सिंह मेहता का आईआईटी रुड़की में चयन

Pawan mehta IIT Roorkee  : बागेश्वर जिले के पवन मेहता ने IIT रुड़की के लिए क्वालीफाई किया एग्जाम, IIT रूड़की से करेंगे आगे की पढ़ाई…

pawan singh mehta of Bageshwar selected in IIT Roorkee passed divine contact test uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के होनहार प्रतिभावान युवा आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे प्रदेश का मान बना बढ़ा रहे हैं। इसी बीच बागेश्वर जिले के पवन सिंह मेहता ने भारत सरकार की ओर से आयोजित आईआईटी IHUB दिव्यासंपर्क परीक्षा में उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते पवन का IIT रूडकी में चयन हुआ है और यहीं से वो अपनी आगे की पढाई जारी रखने वाले है।

यह भी पढ़े :बधाई: पिथौरागढ़ के अमितेज पांगती बने IAS अधिकारी, बढ़ाया प्रदेश का मान

Pawan mehta Bageshwar selected IIT Roorkee : देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में पवन सिंह मेहता ने बताया कि वो बागेश्वर जिले के बस्कुना गांव के निवासी है। पवन ने भारत सरकार की ओर आयोजित IIT परीक्षा IHUB दिव्यासंपर्क मे विशेष उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते IIT रूड़की के लिए वो चयनित हुए है। पवन वर्तमान में इंजीनियर एनालिस्ट है जिनका 26 लाख के पैकेज लिए SEBI ग्रुप मे सिलेक्शन हुआ था। इसके साथ ही वह CCIO साइबर क्राइम इंटरवेंशन ऑफिसर भी है जो टेरिटोरियल का हिस्सा है। बताते चलें यह ब्रांच नेशनल गवर्नमेंट ओर इंटरनेशनल लेवल , मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी और CERT गवर्नमेंट इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम करती है।

पवन ने शिशु मंदिर से प्राप्त की प्रारंभिक शिक्षा , IIT के लिए हुए चयनित ( pawan singh mehta bageshwar)

पवन के पिता चंदन सिंह सेना के रिटायर्ड अधिकारी रह चुके हैं जबकि उनकी माता कमला मेहता गृहणी है। पवन बताते हैं कि उनकी जिंदगी में उनके भाई बहनों का काफी सहयोग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्य नंडेला को अपना रोल मॉडल बताया है। पवन की प्रारंभिक शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने शिशु मंदिर से अपनी शिक्षा प्राप्त की है जिसके बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई विवेकानंद विद्या मंदिर से पूरी की।

पवन कॉरपोरेट सेक्टर की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी SEBI में साइंटिफिक इंजीनियर के पद है कार्यरत ( pawan singh mehta bageshwar news)

बताते चलें पवन ने मोह्याल एज्युकेशनल & रिसर्च इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी न‌ई दिल्ली से बीसीए तथा इग्नू से एमसीए की डिग्री हासिल की है। जिसके बाद उनका चयन कॉरपोरेट सेक्टर की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी SEBI में साइंटिफिक इंजीनियर के पद पर चयन हुआ था ,जिसमें उन्होंने इंटरव्यू समेत पांच परीक्षाएं दी थी। पवन भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!