Kainchi Dham Route: पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, कैची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही हल्द्वानी से पहाड़ आने जाने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा असर, निकलने से पहले देख लीजिए एक नजर…
जैसे जैसे आसमान आग उगल रहा है वैसे-वैसे देश- विदेश से लोगों के पहाड़ की ओर आने का सिलसिला भी बढ़ने लगा है। बीते सप्ताह छुट्टियों पर उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में दिखी भारी भीड़ से इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के साथ ही लोग बड़ी संख्या में भवाली स्थित बाबा नीम करौली के प्रसिद्ध कैंची धाम में भी माथा टेकने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रृद्धालुओं की उमड़ती भीड़ से पिछले सप्ताह जहां शासन प्रशासन की सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई थी वहीं अब पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का नया प्लान बनाया है। बताया गया है कि यह नया रूट प्लान इस सप्ताहांत शुक्रवार 14 अप्रैल से रविवार 16 अप्रैल तक पड़ने वाली तीन दिनों की छुट्टियों को देखते हुए बनाया गया है। अनुमान है कि इस दौरान कैंची धाम में 40000-50000 श्रद्धालु बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लेने पहुंच सकते हैं।
(Kainchi Dham Route)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी खाद्य मंत्रालय से आए आदेश
अगर आप भी इस दौरान इस मार्ग से गुजरने की सोच रहे हैं तो हल्द्वानी से भवाली या फिर पहाड़ से हल्द्वानी की ओर निकलने से पहले पुलिस द्वारा जारी किया गया यह ट्रेफिक प्लान जरूर देख लें, आइए जानते हैं इसके महत्वपूर्ण बिंदु:-
1. शुरुआत में कैंची धाम स्थित पार्किंग में ही श्रृद्धालुओं के वाहन पार्क कराए जाएंगे।
2. पार्किंग फुल होने पर श्रद्धालुओं को कैंची धाम से दो किमी पहले ही रोक लिया जाएगा।
3. वहां से श्रृद्धालुओं को शटल सेवा के जरिये बाबा के धाम की ओर रवाना किया जाएगा। अर्थात यहां से श्रृद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी होगी।
4. यहां भी पार्किंग फुल होने पर नगर पालिका रामलीला मैदान के पास बैरियर लगाकर भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रामलीला ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा जबकि नैनीताल और ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले वाहनों को भवाली सैनीटोरियम के पास पार्क किया जाएगा। इन दोनों स्थानों से भी पुलिस ने शटल सेवा की व्यवस्था की है।
(Kainchi Dham Route)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बबीता ने पहाड़ की बंजर भूमि गुलाब की खेती से की गुलजार, हो रही लाखों में कमाई
यह रहेगा ट्रेफिक प्लान, यहां से किया जाएगा रूट डायवर्ट:-
1. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले वाहन, क्वारब से रामगढ़ होते हुए वाया भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल की ओर रवाना होंगे।
2. इसी तरह हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले वाहन, भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा होते हुए वाया क्वारब, अल्मोड़ा की ओर रवाना होंगे।
3. हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले वाहन, भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
4. इसी तरह बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले वाहन, कैंची धाम से भवाली तिराहा से होते हुए वाया ज्योलीकोट से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
5. हल्द्वानी से चंपावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को खुटानी बैंड से डायवर्ट किया जाएगा।
6. अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून को जाने वाले वाहन, खैरना पुल से वाया बेतालघाट होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
7. भवाली कैंची धाम मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक ही आवाजाही की अनुमति रहेगी।
(Kainchi Dham Route)