Pithoragarh News Hindi: पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम मे प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या ,क्षेत्र मे मचा हड़कंप, सदमे में परिजन……
Pithoragarh News Hindi: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झुलाघाट क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा से सटे अछाम गांव से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे अछाम के ढकारी गांव की पालिका 8 की निवासी सरस्वती खडका और इशरा खडका के साथ ढकारी गांव के पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढा का फोन मे सम्पर्क हुआ था। इस दौरान बीते रविवार को दोनों लड़कियां बकरी चराने के लिए दूसरे गांव पहुँच गई जहाँ पर दूसरे गांव के दोनों युवा फोन पर संपर्क कर पहली बार लड़कियों से मिलने के लिए पहुंच गए। तभी राजेश ने इशरा से प्रेम का इजहार किया तो इशरा ने इसे स्वीकार कर लिया लेकिन सरस्वती ने दीपेश के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जिसके कारण दीपेश आक्रोशित हो गया और उसने क्रोधित होकर सरस्वती पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी । ये पूरी घटना इशरा के आंखों के सामने घटित हुई जिसे इशरा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों को देने की बात कही जिस पर गुस्साए दीपेश ने इशरा पर भी पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए । काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब दोनों युवतियां घर नहीं पहुंची तो उनके चिंतित परिजन उनकी तलाश करते-करते जंगल की ओर पहुंचे जहां पर उन्होंने दोनों युवतियों को मृत अवस्था में पाया जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू की जिस पर काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।