Connect with us
PM Narendra Modi sister Basanti ben reached rishikesh with husband hasmukh uttarakhand latest news live today
Image : social media ( Basanti ben Uttarakhand Modi)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news live: PM मोदी की बहन बसंती बेन धार्मिक प्रवास में पति संग पहुंची ऋषिकेश

Basanti ben Uttarakhand Modi  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति संग पहुंची ऋषिकेश, मठ मंदिरों के दर्शन कर पहुंचेंगी टिहरी झील…

PM Narendra Modi sister Basanti ben reached rishikesh with husband hasmukh uttarakhand latest news live today : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन व उनके पति हंसमुख भाई हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान बसंती बेन और उनके पति हंसमुख भाई अखिल भारतीय सीताराम परिवार के आग्रह पर ऋषिकेश भ्रमण के लिए पहुंचे। जहां पर शिव दुर्गा मंदिर के नजदीक पानी की टंकी ढालवाला निवासी अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल के निवास पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

यह भी पढ़े :Pm modi uttarakhand: रजत जयंती पर उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी 9 नवम्बर को पहुंचेंगे देहरादून

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश में बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन व उनके पति हंसमुख भाई भारतीय सीताराम परिवार के आग्रह पर ऋषिकेश पहुंचे। जिसके बाद वो स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक होटल में पहुंचे जहां पर होटल संचालक और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हे सात्विक भोजन परोसा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती और उनके पति हंसमुख धार्मिक यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती और उनके पति हंसमुख ने बताया की इन दिनों वो अपनी धार्मिक यात्रा पर निकले हैं तथा इस यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन अपने पति के साथ मठ मंदिरों के दर्शन करने पहुंचेंगी। इतना ही नहीं बल्कि नीलकंठ धाम के दर्शन कर वह जलाभिषेक भी करेंगे। जिसके बाद दोनो टिहरी झील भी घूमने पहुचेंगे जो करीब सप्ताहभर यात्रा पर रहेंगे। अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंती बेन के साथ वो त्रिवेणी घाट पर आयोजित संध्याकालीन गंगा आरती में भी प्रतिभाग करेंगी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!