Connect with us
Uttarakhand post office Registry Service Stopped News
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand post office Registry Service)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: उत्तराखंड डाक विभाग की रजिस्ट्री सेवा बंद, स्पीड पोस्ट के दामों में बड़ा उछाल

Uttarakhand post office Registry Service: डाक विभाग की रजिस्ट्री सेवा बंद, स्पीड पोस्ट के दामों में आया उछाल, अब अधिक जेब करनी होगी ढीली..

Uttarakhand post office Registry Service Stopped News: उत्तराखंड मे डाक विभाग की ओर से सभी लोगों लिए एक झटके की खबर सामने आ रही है कि, डाक विभाग ने रजिस्ट्री सेवा बंद कर दी है। जिसके चलते डाक का उपयोग करने वाले लोगों को अब अपना पार्सल ,दस्तावेज स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना पड रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बीते 1अक्टूबर से रजिस्ट्री सेवा बंद होने के कारण 27 की जगह लोगों को अब 47 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं ,जबकि स्पीड पोस्ट के दाम भी बढ़ गए हैं। जिसका असर सीधा जनता की जेब पर पड रहा है।

यह भी पढ़े :रुद्रप्रयाग: डाकिया ने 16 किलोमीटर पैदल चल 7 वर्षीय बच्ची का पत्र पहुंचाया बाबा केदार तक….

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले मे बीते एक अक्टूबर से डाक विभाग ने रजिस्ट्री सेवा को बंद कर दिया है। जिसके कारण लोगों को डाकघर में केवल स्पीड पोस्ट सेवा पार्सल डाक दस्तावेज सिर्फ स्पीड पोस्ट से ही भेजने पड़ रहे हैं। डाक विभाग का कहना है कि रजिस्ट्री की तुलना में स्पीड पोस्ट अधिक तेज और सुरक्षित है जो ट्रैकिंग सुविधा से लैस है। इसलिए इस सुविधा का लाभ ग्राहकों को अधिक मिलेगा। हालांकि रजिस्ट्री सेवा बंद होने से आम आदमी के जीवन पर इसका अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जहाँ 50 ग्राम तक का स्पीड पोस्ट भेजने मे पहले लोगो को ₹15 खर्च करने पड़ते थे जिसके दाम अब ₹4 बढ़ा दिए गए हैं जो अब 19 रुपए हो गया है।

जनता की जेबो पर पड़ेगा बढे दामों का सीधा असर 

इतना ही नहीं बल्कि 200 ग्राम के लिए पहले ₹25 खर्च करने होते थे लेकिन अब लोगों को 22 रुपए अतिरिक्त यानी 47 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। पहले 200 किलोमीटर दूरी और 200 ग्राम के लिए ₹35 देने पड़ते थे अब यह बढ़ाकर 59 रुपए कर दिए गए हैं। जबकि 1000 किलोमीटर दूरी और 500 भार क्षमता का स्पीड पोस्ट भेजने पर पहले ₹60 खर्च करने पड़ते थे जो अब 62 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार से 2000 किलोमीटर दूरी पर स्पीड पोस्ट भेजने के लिए अब 90 की जगह 93 रुपए खर्च करने होंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!