Bageshwar bear attack today : डाक देने साइकिल से निकले युवक के पीछे पड़ा भालू, खाई मे गिरा युवक , भालू के हमले से गई जिंदगी...
Bageshwar latest news today : उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले लगातार घातक होते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक कहीं सारे लोगो की जिंगदियां तक जा चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर भालू ने पोस्टमैन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है वहीं मृतक के परिजन सदमे मे है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: घर की दीवार फांदकर देहरादून में खूंखार रॉटविलर कुत्तों ने किया महिला पर हमला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ पानीपत के निवासी 20 वर्षीय यश शर्मा पुत्र अमर सिंह बागेश्वर जिले में भनार पोस्ट आफिस में पोस्ट मेन के पद पर कार्यरत थे जो बीते मंगलवार को डाकघर से डाक लेकर साइकिल से जा रहे थे। तभी जैसे ही यश बागेश्वर मुनस्यारी मार्ग खड़लेख, शामा के बीच पर पहुंचे तो उनके पीछे भालू पड़ गया जिसे देख यश बचने का प्रयास करने लगे लेकिन भालू यश के नजदीक पहुंच गया जिसे देख यश का बैलेंस बिगड़ा और वो अनियंत्रित होकर साइकिल समेत खाई में जा गिरे ।
खाई मे गिरने के बाद भालू ने किया हमला
वही खाई में गिरने के बाद यश पर भालू ने हमला किया जिसके चलते यश की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस व SDRF की टीम ने खाई मे उतरकर युवक के शव को बरामद किया। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है वहीं इस मामले पर आगे की करवाई जारी है । घटना के बाद से स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।