Connect with us
pregnant Married woman jyoti mittal murder case after abortion due to dowry rudrapur nanakmatta udham Singh Nagar Uttarakhand news live
Image : सांकेतिक फोटो ( Rudrapur dowry murder case)

UTTARAKHAND NEWS

Rudrapur news: रूद्रपुर दहेज में फार्चुनर एक करोड़ न मिले तो गर्भपात कराकर विवाहिता की हत्या

Rudrapur dowry murder case  : महिला के गर्भ में पल रही बच्ची का ससुरालियों ने करवाया गर्भपात, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कर दी महिला की ह्त्या, महिला डॉ समेत पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज… 

pregnant Married woman jyoti mittal murder case after abortion due to dowry rudrapur nanakmatta udham Singh Nagar Uttarakhand news live  : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है ,जहां पर महिला के गर्भ में पल रही नवजात बच्ची का ससुरालियों ने ना सिर्फ जबरन गर्भपात करवाया बल्कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला की रास्ते में ही ससुरालियों ने हत्या कर दी। इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अस्पताल की पूर्व महिला डॉक्टर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :Sitarganj news: सितारगंज दहेज के लिए नववधू की हत्या, पति समेत 3 को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के आवास विकास रुद्रपुर के निवासी बलराम अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी ज्योति की शादी 22 अप्रैल 2023 को प्रतापपुर नानकमत्ता के निवासी दीपांशु मित्तल से हुई थी। इस दौरान उन्होंने ज्योति की शादी में 51 लाख रुपए नकद, इनोवा कार, सोने की चेन, अंगूठियां और 15 लाख रुपये के कपड़े व चार लाख रुपये के बर्तन समेत अन्य सामान दिया था। इतना सब मिलने के बावजूद भी शादी के बाद ज्योति के पति दीपांशु मित्तल और उनके परिजन कम दहेज को लेकर ज्योति को रोजाना परेशान करने लगे।

ज्योति ने बेटी को दिया जन्म तो ससुराल वालो ने की ज्योति के साथ मारपीट

वहीं बीते 26 दिसंबर 2023 को ज्योति ने एक बेटी को जन्म दिया तो उनके ससुराल वाले और अधिक आक्रोशित हो गए। इस दौरान ज्योति के पति दीपांशु मित्तल सास इंदु मित्तल, ससुर सुनील मित्तल, ननद दिव्यांशी और जेठ हिमांशु मित्तल ने ज्योति के साथ खूब मारपीट की। इतना ही नहीं बल्कि ज्योति पर सभी एक करोड रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी लाने का दबाव बनाने लगे।

पहली बेटी के जन्म के बाद ज्योति के साथ ससुराल वालों ने की मारपीट 

वर्ष 2025 में ज्योति दोबारा गर्भवती हुई तो उनके ससुराल वालों ने अवैध रूप से लिंग परीक्षण करा दिया जिस पर उन्हें पता चला कि ज्योति के गर्भ में बेटी पल रही है। इसके बाद ज्योति की ननद डॉ दिव्यांशी गोयल ( पूर्व मे रुद्रपुर जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर) व ज्योति की सास तथा अन्य ससुरालियों ने ज्योति का गर्भपात करवा दिया। गर्भपात मे लापरवाही होने के कारण ज्योति की हालत बिगड़ गई। इसके बाद सविंदा के पद पर कार्यरत डॉक्टर दिव्यांशी ने नौकरी छोड़ दी।

ससुराल वालो ने रास्ते मे की ज्योति की ह्त्या, मामले की जाँच पड़ताल शुरू

वहीं बीते 4 जुलाई 2025 को ज्योति के ससुराल वालों ने ज्योति के पिता को सूचना दी की ज्योति अजीब व्यवहार कर रही है जिसके लिए वो ज्योति को नशा मुक्ति केंद्र नोएडा ले जा रहे हैं। इस दौरान जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि ज्योति की हालत नशे से नहीं बल्कि गलत दवाइयों के कारण बिगड़ी है। इसके बाद ज्योति को डे केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एमआरआई रिपोर्ट में ज्योति में ब्रेन ब्लीडिंग पाई गई।

10 जुलाई को ज्योति की हालत बिगड़ी

इसके बाद ज्योति के ससुराल वाले उन्हे गुरुग्राम अस्पताल ले गए। जहां पर 10 जुलाई को ज्योति की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन 11 जुलाई को ससुराली ज्योति को घर ले आए और रास्ते मे ही ज्योति को मार दिया। मृतका ज्योति के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के पास मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने पूर्व डाक्टर प्रियांशी गोयल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!