Connect with us
pregnant women reshama bakshi Shaktifarm died after delivery SH Hospital sitarganj udham Singh Nagar Uttarakhand latest news live
Image : सांकेतिक फोटो ( Sitarganj pregnant women news)

UTTARAKHAND NEWS

Sitarganj news: सितारगंज निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की चली गई जिंदगी

Sitarganj pregnant women news: निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत पर हुआ भारी बवाल, डेढ़ साल पहले हुई थी महिला की शादी..

pregnant women reshama bakshi Shaktifarm died after delivery SH Hospital sitarganj udham Singh Nagar Uttarakhand latest news live: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के कारण अभी तक कई सारे लोगो की जाने जा चुकी है। इतना ही नही बल्कि अस्पतालों से ऐसे कई सारे मामले सामने आते रहते हैं जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो जाती है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहाँ पर प्रसूता की डिलीवरी के बाद उसकी जिंदगी चली गई। महिला की मौत के बाद से उसके परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Tehri Garhwal pregnant women: टिहरी गढ़वाल में गर्भवती ने जंगल में दिया नवजात को जन्म

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म के देवनगर गांव के निवासी रंजीत बाक्शी ने अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय रेशमा को डिलीवरी के लिए बीते 15 अक्टूबर को एसएच अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया था। जहाँ पर रेशमा की जांच होने के बाद उस पर रक्त चढ़ाया गया। वहीं बीते गुरुवार को रेशमा की सीजर से डिलीवरी हुई तथा बीते शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे अचानक से रेशमा की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल की खिड़की और दरवाजे तोड़ते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए तथा डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। हालांकि पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोग बड़ी मुश्किल से शांत हुए।

डेढ़ साल पहले हुई थी रेशमा की शादी, डिलीवरी के बाद तोड़ा दम

बताते चले रेशमा की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। डिलीवरी के बाद बेटा पैदा हुआ जिसके पैदा होने पर सभी लोग बेहद खुश थे। लेकिन रेशमा की मौत के बाद से उसके पति समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जो अभी तक रेशमा को खोने के सदमे से उभर नही पाए है। इस मामले पर सीओ बीएस धौनी ने बताया कि डॉक्टर के पैनल मामले की जांच करेंगे। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जाँच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचा पांडे ने जाने क्या कहा

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचा पांडे ने बताया कि रेशमा को रक्तचाप की शिकायत थी लेकिन परिजनों की सहमति के बाद ही ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद रेशमा का ब्लड रक्तचाप अधिक बढ़ा जिसके कारण उसे दौरे आने लगे थे और उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!