Munakot Pithoragarh teacher news: छुट्टी के बाद घर लौट रहे शिक्षक की खाई में गिरने से गई जिंदगी, परिजनो मे पसरा मातम..
primary school silingya teacher umesh prakash died fell into ditch munakot Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे शिक्षक की असंतुलित होकर खाई में गिरने से जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद खाई से शिक्षक के शव को निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि पूरे विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के रहने वाले 42 वर्षीय उमेश प्रकाश पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलिंग्या में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। जिसके कारण उनका परिवार वर्तमान में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के महादेव जीआईसी क्षेत्र में निवासरत है। दरअसल बीते 18 सितंबर को विद्यालय की छुट्टी होने के पश्चात वो अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी इस दौरान वह अचानक मार्ग में असंतुलित होकर सीधा खाई में गिर गए। काफी देर तक जब उमेश सड़क पर नहीं पहुंचे तो अन्य शिक्षक चिंतित हो गए जिन्होंने उमेश की खोजबीन करनी शुरू की।
खाई में गिरने से गई शिक्षक की जिंदगी
खोजबीन के दौरान उन्हें उमेश प्रकाश का बैग खाई में गिरा हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर वे दंग रह गए। उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत पुलिस प्रशासन को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहाँ पर sdrf की टीम ने खाई में उतरकर शिक्षक को सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें 108 के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
उमेश 12 वर्ष से सिलिंग्या स्कूल में थे तैनात
घटना की सूचना मिलते ही उमेश प्रकाश के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं अन्य शिक्षकों समेत पूरे स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है। आज शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताते चले शिक्षक उमेश बीते 12 वर्ष से सिलिंग्या स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस गांव मे सड़क न होने के कारण अक्सर शिक्षकों को पैदल आवाजाही करनी पड़ती है जिसके कारण उनके साथ कई बार इस तरह के हादसे घटित हो जाते हैं।