Connect with us
Uttarakhand primary school teacher vacancy recruitment bharti 2025 for 1649 post latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand primary teacher bharti)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand teacher bharti: प्राइमरी स्कूल में होगी 1649 सहायक अध्यापकों की भर्ती

Uttarakhand primary teacher bharti: 1649 शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती, शासनादेश जारी, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होगी दूर…

Uttarakhand primary school teacher vacancy recruitment bharti 2025 for 1649 post latest news today: उत्तराखंड के प्राइमरी विद्यालयों में लम्बे समय से शिक्षकों के पद खाली चल रहे है। जिसके चलते प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1649 पदो पर भर्ती से संबंधित निर्देश प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने दिए है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती जिलेवार होगी। जिससे विभिन्न जिलों के प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: LT शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब, देंगे अब धरना

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बीते शनिवार को शिक्षा विभाग को 1649 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 2100 पद खाली है जिनमें 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्व से ही अदालत के विचारधीन है।

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दिए भर्ती से संबंधित निर्देश

जबकि शेष 1649 पदों के सापेक्ष भर्ती होनी है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अपने जिलों में खाली पदों पर भर्ती करेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर अपर सचिव एम एम सेमवाल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से 2 साल से निरंतर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है। जिसके तहत प्रदेश भर में अभी तक 3000 से अधिक रिक्त पद भरे जा चुके हैं।

जिलेवार होगी शिक्षकों की भर्ती

हालांकि कुछ अभ्यर्थियों के एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने को लेकर कोर्ट में वाद दायर करने से प्रक्रिया बाधित हो गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन कर वर्ष 2017 से 2019 एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को भर्ती में शामिल करने के लिए एलटी विशेष शिक्षा के पद पर नियमावली मे शामिल किया।

1649 पदो पर भर्ती का आदेश जारी

बताते चलें प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 1649 पदो पर भर्ती से संबंधित आदेश शासन ने जारी कर दिया है। आदेशों के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती जिलेवार की जाएगी। जिसमें उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली 2012 यथा संशोधित में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार सहायक अध्यापकों के खाली पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में कार्मिक विभाग के 25 अप्रैल 2025 के शासनादेश का पालन भी किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!