Kainchi dham Shuttle service: वीकेंड पर कैंची धाम जाने की योजना बना रहें है तो जरा ध्यान दें, भवाली और खैरना के लिए शटल सेवा से होना पड़ेगा रवाना………
Kainchi dham Shuttle service: उत्तराखंड के नैनीताल मे स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करने के लिए वैसे तो प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहता है लेकिन वीकेंड के मौके पर अक्सर श्रद्धालु अधिक संख्या में कैंची धाम पहुंचते हैं जिसके चलते रास्तों मे उन्हें जाम जैसी मुश्किल परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बीते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक मे तय किया कि पांच जगहों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन किया जाएगा जिसके तहत भवाली और खैरना से लोग निजी कार से धाम नहीं आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Mela 2024 Date: उत्तराखंड में कब लगता है कैंची धाम मेला…
kainchi dham traffic route प्राप्त जानकारी के अनुसार वीकेंड के दो दिनों मे कैंची धाम मे श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है क्योंकि शनिवार और रविवार को बाहरी प्रदेशों से भी लोग भारी भीड़ के साथ यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंचते है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर तय किया है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन समेत जिले में पांच स्थानों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके तहत भवाली और खैरना से लोग निजी कार से धाम नही आ सकेंगे। श्रद्धालु एवं पर्यटक दोनों को ही शटल सेवा का इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम के लिए बनेगा बाईपास 12.14 करोड़ की धनराशि हुई मंजूर
kainchi dham traffic route divert plan बीते रोज एसपी यातायात हरबंस सिंह के कार्यालय में आयोजित बैठक में तय किया गया है कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से शटल सेवा के तौर पर बस नैनी बैंड प्रथम से टैक्सी व बस, सेनेटोरियम से टैक्सी व बस समेत नगर पालिका मैदान से टैक्सी और खैरना से कैंची धाम के लिए शटल सेवा के तौर पर बस व टैक्सी दोनों का संचालन किया जाएगा और निजी वाहनों के माध्यम से लोगों को भवाली व खैरना की तरफ से कैंची धाम नहीं आने दिया जाएगा जिससे सड़क पर वाहनों की संख्या में भारी कमी आएगी और लोगों को जाम जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जल्द ही कैंची धाम, नैनीताल और मुक्तेश्वर जा सकेंगे हेलीकॉप्टर से….
पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए फिर से रूट डायवर्जन:-
kainchi dham weekend traffic plan
वीकेंड पर नैनीताल जिले के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की फिर से संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है साथ ही लोगों से अपील कर कहा है कि प्लान को देखने के बाद ही आगे की यात्रा तय करें। वही कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है इसलिए केमू स्टेशन से शटल सेवा का लाभ उठाने को कहा गया है ताकि मुख्य मार्ग पर वाहनों की संख्या कम हो सके जिससे जाम की स्थिति पर काबू किया जा सकेगा ।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Kemu Bus: नैनीताल से कैंची धाम के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा…
जाने ट्रैफिक प्लान:-
- ० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी से वाहन गौला बाइपास होकर काठगोदाम जाएंगे।
- रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाली गाड़ियां पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी की ओर जाएंगी।
- रामपुर रोड से भीमताल, भवाली और कैंची धाम जाने के लिए शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी और फिर काठगोदाम जाना होगा।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल से लालडांठ तिराहा घूम कालटैक्स तिराहा निकलेंगे।
- शनिवार और रविवार को यात्रा मार्गों पर सुबह दस से रात दस बजे तक भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जानें सरोवर नगरी का इतिहास, अंग्रेजों ने धोखे से हथियाईं थी जिसकी जमीन