अब अपनी कार से कैंची धाम नहीं जा पाएंगे श्रृद्धालु, भवाली खैरना से शटल सेवा से होंगे रवाना
पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए फिर से रूट डायवर्जन:-
kainchi dham weekend traffic plan
वीकेंड पर नैनीताल जिले के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की फिर से संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटकों संग पहाड़ के लोगों के लिए भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है साथ ही लोगों से अपील कर कहा है कि प्लान को देखने के बाद ही आगे की यात्रा तय करें। वही कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है इसलिए केमू स्टेशन से शटल सेवा का लाभ उठाने को कहा गया है ताकि मुख्य मार्ग पर वाहनों की संख्या कम हो सके जिससे जाम की स्थिति पर काबू किया जा सकेगा ।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Kemu Bus: नैनीताल से कैंची धाम के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा…
जाने ट्रैफिक प्लान:-
- ० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी से वाहन गौला बाइपास होकर काठगोदाम जाएंगे।
- रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाली गाड़ियां पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी की ओर जाएंगी।
- रामपुर रोड से भीमताल, भवाली और कैंची धाम जाने के लिए शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी और फिर काठगोदाम जाना होगा।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल से लालडांठ तिराहा घूम कालटैक्स तिराहा निकलेंगे।
- शनिवार और रविवार को यात्रा मार्गों पर सुबह दस से रात दस बजे तक भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जानें सरोवर नगरी का इतिहास, अंग्रेजों ने धोखे से हथियाईं थी जिसकी जमीन