Pokhra Pauri guldar attack: बेटी की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी मां, दरांती से वार कर भगाया गुलदार, बची युवती की जिंदगी…
priya negi saved by her mother Shobha guldar attack satpuli pokhra pauri garhwal latest uttarakhand news today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार गुलदार के हमले घातक होते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी जा चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है, जहां पर गुलदार ने एक युवती पर आत्मघाती हमला कर उसे घायल किया। हालांकि युवती की मां ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए गुलदार से डटकर सामना किया। इतना ही नहीं बल्कि गुलदार पर दरांती से वारकर उसे भागने पर मजबूर कर दिया जिसके कारण युवती की जान बच गई।
यह भी पढ़े :Satpuli pauri guldar attack: सतपुली आदमखोर गुलदार ने 3 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के सतपुली के पोखडा ब्लॉक स्थित गांव हलूणी की निवासी 23 वर्षीय प्रिया नेगी गांव से करीब 100 मीटर दूर खेतों में घास काटने के लिए बीते रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे पहुंची थी। तभी इस दौरान पास की झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने प्रिया पर अचानक से हमला कर दिया और उसे आगे के पंजों से दबोच लिया, जिसके कारण प्रिया की चीख पुकार मच गई। बेटी की चीख पुकार सुनते ही उसकी माँ शोभा देवी करीब 20 मीटर दूर दूसरे खेत से घास को छोड़ तुरंत बेटी को बचाने के लिए दौड़ी। इस दौरान शोभा देवी के हाथ में घास काटने के लिए दरांती मौजूद थी जिसके सहारे वो गुलदार से भिड़ गई। गुलदार ने शोभा देवी पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह लगातार उस पर दरांती से वार करती रही। अंत में आखिरकार गुलदार को शोभा देवी के आगे नतमस्तक होना पड़ा।
माँ के साहस के चलते बची बेटी की जिंदगी
इसके बाद दोनों मां बेटी तुरंत गांव लौटी जिन्होंने इस घटना की जानकारी अन्य गांव वालों को दी। सूचना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल प्रिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया। जहाँ पर डॉक्टर ने बताया कि प्रिया के शरीर पर कई जगह गुलदार के नाखूनों के निशान है लेकिन उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। बताते चले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज प्रिया का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं।