Almora bike truck accident : होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत…
rakesh kumar krishna singh vani died bike truck accident almora news today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :पिथौरागढ़: थल मुवानी में खाई में गिरी मैक्स रेस्क्यू जारी Pithoragarh thal muwani accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के तल्ला ओढखोला के निवासी 34 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र प्रेमलाल व त्रिनैली चरचालीखान पनुवानौला के निवासी 30 वर्षीय कृष्णा सिंह वाणी पुत्र जीवन सिंह बीते रविवार को बाइक पर सवार होकर बेस अस्पताल से करबला की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक लोअर माल रोड में होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास पहुंची तो आगे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसकी चपेट में आकर राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉक्टर ने बाइक सवार युवकों को किया मृत घोषित
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना के विषय में अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने दोनों युवको को बेस अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने कृष्णा और राकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। दोनों युवको के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बेस अस्पताल में भर्ती अपने बच्चों की देखरेख के लिए मौजूद थे जो हादसे का शिकार हो गए । घटना के बाद से युवक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।