Rakhi Rana Lucky Gaur uttarakhand national athletics competition: आगामी 11 जनवरी से 14 जनवरी तक झारखंड के रांची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड की राखी राणा व लक्की गौड़ करेंगी प्रतिभाग…
Rakhi Rana Lucky Gaur uttarakhand national athletics competition: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको टिहरी की राखी राणा और पौड़ी जिले की लक्की गौड़ से रूबरू करवाने वाले हैं जो राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। दोनों बेटियों की विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
Rakhi Rana tehri garhwal national athletics competition बता दें टिहरी जिले के घनसाली के ठेला गांव की निवासी राखी राणा का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ है जिसके चलते वह आगामी 11 जनवरी से 14 जनवरी तक झारखंड के रांची में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती हुई नजर आने वाली है। दरअसल राखी अभी राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार की छात्र है जो सातवीं कक्षा में अध्यनरत है। बताते चले राखी अंडर 14 बालिका वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाली है। राखी के पिता कल्याण सिंह राणा होटल में नौकरी करते हैं जबकि राखी की माता दीपा देवी गृहणी है। वहीं दूसरी ओर पौड़ी जिले के कोटद्वार के सतपुली के जीआईसी की लक्की गौड़ भी झारखंड मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है जो आगामी 11 जनवरी से 14 जनवरी के बीच लंबी कूद प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में प्रतिभाग करती हुई नजर आने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि लक्की गौड़ उत्तराखंड की एथलेटिक्स टीम के साथ झारखंड भी पहुंच चुकी हैं।
Lucky Gaur pauri garhwal national athletics competition
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की अन्वेशा रावत व मंजरी पंत का निशानेबाजी के लिए टीम इंडिया ट्रायल में चयन