Connect with us
Ranikhet family eat lingda sabji wife died Haldwani news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Lingda sabji ranikhet news)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani news: लिंगुड़ा सब्जी खाने से बिमार पड़े दंपति पत्नी की चली गई जिंदगी

Lingda sabji ranikhet news   : लिंगुडा खाने से गई महिला की जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा

Ranikhet family eat lingda sabji wife died Haldwani news today  : उत्तराखंड में बरसात के दौरान अक्सर जंगली मशरूम व जंगली लिंगुडा जैसी कई सारी सब्जियां जंगलो मे उत्पन्न होती रहती है जिसका सेवन लोग अधिकांश मात्रा में करते हैं लेकिन कभी कभार उन्हें इन सब्जियों का सेवन करना भारी पड़ जाता है जिसके चलते उनकी जिंदगी मौत के घाट तक उतर जाती है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर सामने आ रही है अल्मोड़ा जिले से जहां पर लिंगुडा खाने से महिला की जिंदगी चली गई ।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से दादा-दादी और पोती की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के थापापुर के रहने वाले मिलन अपनी 23 वर्षीय पत्नी सपना और बच्चों के साथ अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में रहते हैं जहां पर मिलन मजदूरी का कार्य करते हैं तथा इस कार्य में सपना भी उनका हाथ बंटाती थी। दरअसल 8 दिन पहले मिलन जंगल से लिंगुड़ा की सब्जी लेकर आए थे जिसे सपना ने बनाया और दोनों ने इसे खाया। सब्जी खाने के कुछ देर बाद मिलन और सपना को उल्टियां होने लगी जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ने लगी जिस पर उन्हें रानीखेत अस्पताल भर्ती करवाया गया वहीं तीन दिन तक उनका अस्पताल में उपचार चला इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

उपचार के दौरान सपना ने तोड़ा दम

हालांकि बीते मंगलवार को सपना का फिर से स्वास्थ्य बिगड़ गया जिस पर परिजन उसे तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए जहां पर बीते बुधवार की देर रात उपचार के दौरान सपना ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर का कहना है कि जंगली लिंगुडा खाने से सपना की तबीयत बिगड़ी थी जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी जिंदगी चली गई। बरहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!